scorecardresearch
 

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहीन शाह आफरीदी से होगी शाहिद आफरीदी की बेटी की सगाई

आफरीदी ने रविवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि शाहीन के परिवार ने औपचारिक तौर पर उनकी बेटी से शादी के लिए संपर्क किया था. दोनों परिवार इस बात पर सहमत हैं और मेरी बेटी, शाहीन से सगाई करेगी.'

Advertisement
X
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी (फाइल फोटो)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे हैं आफरीदी
  • आफरीदी और शाहीन दोनों ही पीएसएल में खेलते हैं

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी की बेटी की सगाई, उनकी राष्ट्रीय टीम के मौजूदा तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी से होना तय हो गया है. आफरीदी ने रविवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि शाहीन के परिवार ने औपचारिक तौर पर उनकी बेटी से शादी के लिए संपर्क किया था. शाहिद आफरीदी ने कहा, ‘दोनों परिवार इस बात पर सहमत हैं और मेरी बेटी शाहीन  से सगाई करेगी.'

उन्होंने कहा कि सगाई की औपचारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी. शाहीन के पिता अयाज खान ने भी पुष्टि की है कि उन्होंने आफरीदी के परिवार को उनके बेटे के लिए प्रस्ताव भेजा था और इसे स्वीकार भी कर लिया गया है.

अयाज खान ने कहा, ‘हम बहुत खुश हैं और दोनों परिवार पिछले कुछ महीनों से इसे लेकर चर्चा कर रहे थे. उम्मीद है कि तारीख का फैसला भी जल्द ही हो जाएगा.' आपको बता दें कि आफरीदी और शाहीन दोनों ही पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेल रहे थे, जिसे कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया.

 

Advertisement
Advertisement