scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जिस दुकान पर PM मोदी ने खाई लिट्टी, उसका धंधा हो गया चोखा

जिस दुकान पर PM मोदी ने खाई लिट्टी, उसका धंधा हो गया चोखा
  • 1/5
दिल्ली के राजपथ पर लगे 'हुनर हाट' मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस दुकान पर लिट्टी-चोखा खाया था अब उस दुकानदार की किस्मत बदल गई है. प्रधानमंत्री के लिट्टी-चोखा खाने के बाद दुकान इतनी लोकप्रिय हो गई है कि अब दुकान पर जबरदस्त भीड़ उमड़ने लगी है.
जिस दुकान पर PM मोदी ने खाई लिट्टी, उसका धंधा हो गया चोखा
  • 2/5
दुकान के मालिक रंजन राज ने बताया कि हमारी दुकान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद लोगों के बीच हम मशहूर हो गए हैं और दुकान पर जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है.
जिस दुकान पर PM मोदी ने खाई लिट्टी, उसका धंधा हो गया चोखा
  • 3/5
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे यहां आए और उन्होंने लिट्टी-चोखा चखा, उसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं. हम आभारी हैं कि हमें 'हुनर हाट' में दुकान लगाने का मौका मिला.
Advertisement
जिस दुकान पर PM मोदी ने खाई लिट्टी, उसका धंधा हो गया चोखा
  • 4/5
मालूम हो कि 'हुनर हाट' का आयोजन अल्पसंख्यक मंत्रालय कर रहा है. बुधवार को सबको चौंकाते हुए प्रधानमंत्री अचानक हुनर हाट पहुंच गए. जहां उन्होंने न सिर्फ कई कलाकारों के साथ मुलाकात की बल्कि वहां पर उन्होंने 'लिट्टी-चोखा' खाया और कुल्हड़ में चाय भी पी.

जिस दुकान पर PM मोदी ने खाई लिट्टी, उसका धंधा हो गया चोखा
  • 5/5
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कारीगरों का कहना है कि पारंपरिक कलाएं खत्म हो रही हैं, लेकिन 'हुनर हाट' जैसे कार्यक्रम ने उन्हें फिर से जीवित करने में मदद की है.
Advertisement
Advertisement