राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेनालिया ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे. पूरी दुनिया की नजर इस दौरे पर है. ट्रंप की सुरक्षा को लेकर बेहद चौकसी बरती जा रही है. वैसे तो ट्रंप के साथ उनकी एक सुरक्षा टीम आएगी लेकिन एक चीज सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो है 'न्यूक्लियर फुटबॉल'. (Photos: File)
2/10
दरसअल, न्यूक्लियर फुटबॉल के नाम से मशहूर अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा
में वहां के अफसर एक ब्रीफकेस लिए रहते हैं. काले रंग का यह टॉप सीक्रेट
ब्रीफकेस दुनिया का सबसे शक्तिशाली ब्रीफकेस माना जाता है.
3/10
एक्सपर्ट्स
का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जब भी कहीं जाते हैं, हर समय
न्यूक्लियर कंट्रोल के कोड्स उनके साथ रहते हैं. कोड्स उसी एक ब्रीफकेस
में रहता है, यानी उनके साथ चलता रहता है, इसीलिए इस ब्रीफकेस को
न्यूक्लियर फुटबॉल कहते हैं.
Advertisement
4/10
क्या-क्या रहता है इस ब्रीफकेस में:
बताया जाता है कि इसमें अमेरिका के परमाणु बम हमले के कोड्स के अलावा हमले की पूरी योजना और टारगेट की जानकारी एक किताब में रूप में लिखी होती है.
5/10
इसी ब्रीफकेस में एक कार्ड होता है जिसमें परमाणु बम हमले की पुष्टि करने
वाले कोड लिखे होते हैं, इस कार्ड को 'न्यूक्लियर बिस्किट' कहा जाता है. इस
कार्ड में अलार्म लगे होते हैं.
6/10
ब्रीफकेस के अंदर एक एंटीना होता है जिसके माध्यम से अमेरिकी राष्ट्रपति दुनिया के किसी कोने से तत्काल कहीं भी बात कर सकता है.
7/10
ऐसा ब्रीफकेस भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में भी होता है. हाल ही के मौकों पर ऐसे कई तस्वीरें सामने आई हैं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के अफसर हाथ में ब्रीफकेस थामे नजर आए हैं.
8/10
जिन नेताओं के साथ ऐसी ब्रीफकेस वाली सुरक्षा होती है, वे इसी खुद लेकर
नहीं चलते, उनके सैन्य अफसर हमेशा साथ चलते हैं और इन्हीं में से दो
अफसरों के पास यह न्यूक्लियर फुटबॉल रहता है.
9/10
दुनिया के
सबसे ताकतवर शख्स अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया
ट्रंप के साथ सोमवार को भारत पहुंचेंगे. डोनाल्ड ट्रंप सबसे पहले अहमदाबाद पहुंचेंगे. इसके बाद वे दिल्ली और आगरा भी जाएंगे.
Advertisement
10/10
डोनाल्ड और मेलानिया ट्रंप 24
फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद आएंगे. अहमदाबाद के
मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप का भव्य कार्यक्रम प्रस्तावित है. (All Photos: File)