scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

'तुम्हारे फूफा राष्ट्रपति भी हो, तो कटेगा चालान...', ये कहकर वायरल हुईं IPS अनु बेनीवाल हैं कौन?

 आईपीएस अधिकारी अनु बेनीवाल
  • 1/6

मध्य प्रदेश कैडर की आईपीएस अधिकारी अनु बेनीवाल इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. ग्वालियर में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे ब्लैक फिल्म लगी एक कार को रोकती नजर आती हैं. जब कार ड्राइवर ने अपने किसी रिश्तेदार का हवाला देकर बचने की कोशिश की, तो अनु बेनीवाल ने साफ शब्दों में कहा- 'तुम्हारे फूफा अगर राष्ट्रपति भी हों, तब भी चालान तो होगा.' उनके इस बेबाक और सख्त अंदाज की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. चलिए जानते हैं कौन है आईपीएस अधिकारी अनु बेनीवाल. 

आईपीएस अनु बेनीवाल
  • 2/6

कौन हैं आईपीएस अनु बेनीवाल?
अनु बेनीवाल 2022 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. फिलहाल वे ग्वालियर में एडिशनल एसपी के पद पर तैनात हैं. उनकी सख्त और ईमानदार कार्यशैली की वजह से लोग उन्हें प्यार से ‘लेडी सिंघम’ भी कहते हैं.
 

अनु बेनीवाल
  • 3/6

चौथे प्रयास में मिली सफलता
अनु बेनीवाल का सफर आसान नहीं रहा. उन्होंने चौथे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर आईपीएस बनने का सपना पूरा किया. पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली. बाद में 636 रैंक आई और उन्हें DANIPS कैडर मिला. आखिरकार 2021 में 217 रैंक हासिल कर वे आईपीएस अधिकारी बनीं.
 

Advertisement
अनु बेनीवाल
  • 4/6

वे एक साधारण परिवार से आती हैं. उनके पिता किसान हैं. वे हमेशा से पढ़ाई में भी अव्वल रहीं हैं. अनु बेनीवाल का जन्म दिल्ली के पीतमपुरा में हुआ. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से फिजिक्स ऑनर्स में बीएससी, फिर एमएससी की पढ़ाई की. इसके अलावा उन्होंने नैनो साइंस पर रिसर्च भी किया है.
 

अनु बेनीवाल
  • 5/6

पति भी हैं आईपीएस
अनु बेनीवाल के पति डॉ. आयुष जाखड़ भी आईपीएस अधिकारी हैं. दोनों की शादी 2023 में हुई थी. आयुष जाखड़ भी 2022 बैच के आईपीएस हैं और वे रिटायर्ड आईपीएस दिलीप जाखड़ के बेटे हैं. 
 

अनु बेनीवाल
  • 6/6

अनु बेनीवाल की कहानी आज कई युवाओं, खासकर लड़कियों के लिए प्रेरणा बन रही है.मेहनत, ईमानदारी और हौसले से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement