scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

विजुअल आर्ट में महारत, बेहतरीन आर्टिस्ट हैं राहुल गांधी के भांजे रेहान, Photos

Rehan Vadra engagement
  • 1/10

प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई अवीवा बेग से राजस्थान के सवाई माधोपुर में होने वाली है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भांजे और प्रियंका-रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान के बेहतरीन आर्टिस्ट हैं. ऐसे में तस्वीरों के माध्यम से रेहान की जिंदगी के कुछ अनदेखे पल पर डालते हैं नजर. (Photo - Instagram/@raihanrvadra)

Rehan Vadra engagement
  • 2/10

रेहान और अवीवा  सगाई की खबर सामने आते ही लोग दोनों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया, इंटरनेट, गूगल हर जगह इनकी तस्वीरें और जिंदगी के बारे  वाड्रा के बारे में वो सब जानना चाहते हैं जो उन्हें नहीं पता है. (Photo - Instagram/@raihanrvadra)
 

Rehan Vadra engagement
  • 3/10

रेहान का देश के सबसे बड़े राजनीतिक घराने से ताल्लुक है. इस वजह से लोग उनकी लाइफस्टाइल, रहन-सहन और काम की एक झलक पाना चाहते हैं.(Photo - Instagram/@raihanrvadra)
 

Advertisement
Rehan Vadra engagement
  • 4/10

प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा कला के बड़े पारखी है. वह एक विजुअल आर्टिस्ट हैं. इसके साथ ही वह एक बेहतरीन आर्ट क्यूरेटर भी हैं. (Photo - Instagram/@raihanrvadra)
 

Rehan Vadra engagement
  • 5/10

रेहान कई आर्ट एग्जिबीशन के लिए क्यूरेटर के तौर पर काम किया है. उनकी खासियत इंस्टॉलेशन में हैं. उनके इंस्टॉलेशन और इमर्सिव आर्टवर्क रोजमर्रा की जिंदगी को दिखाती है.उनके विज़ुअल कामों में वाइल्डलाइफ से लेकर कमर्शियल फोटोग्राफी तक के विषय शामिल हैं. (Photo - Instagram/@raihanrvadra)
 

Rehan Vadra engagement
  • 6/10

रेहान ने अपनी कई कला प्रदर्शनियां लगाई हैं.  भारत के बड़े शहरों में उनके आर्टवर्क की गैलरी का प्रदर्शन हो चुका है.2021 में, उन्होंने पहली सोलो प्रदर्शनी 'डार्क परसेप्शन' लगाई थी. उसी साल बाद में उन्होंने कोलकाता में द इंडिया स्टोरी में भी प्रदर्शनी लगाई थी. (Photo - Instagram/@raihanrvadra)
 

Rehan Vadra engagement
  • 7/10

रेहान ने आर्ट कलेक्टिव 'यू कैन नॉट मिस दिस' के को-फाउंडर भी हैं.  यह पूरी तरह से एक स्वतंत्र आर्ट कलेक्टिव है. इसमें फ्रीलॉन्स आर्टिस्ट के ग्रुप के मल्टीमीडिया काम शामिल होते हैं. (Photo - Instagram/@raihanrvadra)
 

Rehan Vadra engagement
  • 8/10

रेहान का पहला 'यू कैन नॉट मिस दिस' शो फरवरी 2023 में हुआ था. इसके पहले उन्होंने एक सोलो शो अनुमान किया भी किया था. रेहान के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके निजी जिंदगी से जुड़ी कई तस्वीरें मौजूद हैं. जिनमें उनके खेल व अन्य गतिविधियों से लगाव भी जाहिर होता है. (Photo - Instagram/@raihanrvadra)
 

Rehan Vadra engagement
  • 9/10

रेहान और अवीवा दोनों की कला में गहरी रुचि है और यही उनका शौक और पेशा भी है.रेहान जहां एक बढ़िया विजुअल आर्टिस्ट हैं. वहीं अवीवा फोटोग्राफर हैं. दोनों को नेचर और रोजमर्रा की चीजों पर काम करना पसंद हैं. (Photo - Instagram/@raihanrvadra)   
 

Advertisement
Rehan Vadra engagement
  • 10/10

अवीवा भी रेहान के आर्ट कलेक्टिव 'यू कैन नॉट मिस दिस'का हिस्सा रही हैं. सोशल मीडिया पर रेहान के आर्ट से जुड़ी काफी सारी जानकारियां उपलब्ध हैं.  (Photo - Instagram/@raihanrvadra)
 

Advertisement
Advertisement