scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बाइक पर टंगा था हेलमेट..फल समझकर खा गया हाथी, वीडियो वायरल

हाथी और हेलमेट
  • 1/5

सोशल मीडिया पर आए दिन हाथी और अन्य जानवरों की अजीब शरारतों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक हाथी बाइक पर टंगे हेलमेट को फल समझकर उसे खा लेता है.

Photos: videograb/viral

हाथी और हेलमेट
  • 2/5

दरअसल, यह घटना गुवाहाटी की है. यहां से एक हैरान कर देने वाली और अजीबोगरीब घटना हुई जब एक जंगली हाथी को हेलमेट खाते देखा गया. असम की राजधानी गुवाहाटी में  सतगांव आर्मी कैंप में ये अजीबोगरीब घटना घटी है.

हाथी और हेलमेट
  • 3/5

जानकारी के मुताबिक जंगली हाथी यहां पास के अमचांग वन्यजीव अभयारण्य से मैदानी इलाकों में भोजन की तलाश में निकल आते हैं. यह हाथी भी इसी वन्य जीव अभयारण्य से निकलकर सेना के शिविर में घुस गया और खाने के लिए मोटरसाइकिल में रखा एक हेलमेट ले लिया. 

Advertisement
हाथी और हेलमेट
  • 4/5

देखते ही देखते हाथी ने हेलमेट को सूंड से उठाया और मुंह में रख लिया. इस पूरी घटना को एक शख्स ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया. वह शख्स यह कहते हुए सुना जा रहा है कि अरे वह मेरा हेलमेट खा गया. 

हाथी और हेलमेट
  • 5/5

वीडियो में दिख रहा है हाथी सेना के शिविर में खड़ी बाइक के पास पहुंचा और उसने हेलमेट को अपनी सूंड से खींचकर निकाल लिया. इसके बाद बाइक वहां अकेली खड़ी रह गई. इस वीडियो भी वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो.. 

 

Advertisement
Advertisement