scorecardresearch
 

जंगल में सो रहा था हाथी का 'परिवार', तभी नन्हे गजराज ने की ऐसी हरकत, Video वायरल

ट्विटर पर जंगल में एक हाथी के परिवार का सोते हुए का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. पेड़ों के बीच खाली स्थान में सोते हुए हाथी के परिवार में नन्हे गजराज जो हरकतें करते नजर आ रहे हैं, उसे देख आपके चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ जाएगी. इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी ने शेयर किया है.

Advertisement
X
जंगल में सो रहा था हाथी का परिवार (फोटो-Twitter)
जंगल में सो रहा था हाथी का परिवार (फोटो-Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईएफएस अधिकारी ने वीडियो किया शेयर
  • वायरल वीडियो पर आ रहे खूब कमेंट्स

भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी प्रवीण कासवान अक्सर सोशल मीडिया पर वन्यजीवों की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर पर एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया, जिसमें एक हाथी का परिवार जंगल में सोते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में जहां हाथियों का झुंड चैन की नींद सो रहा है, तो वहीं छोटा हाथी खुद को उनके बीच एडजेस्ट करने की जद्दोजहद करता दिखाई दे रहा है.

चाइना सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) को दिए गए वीडियो में एशियाई हाथियों को एक जंगल में एक साथ सोते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को शेयर करते हुए प्रवीण कासवान ने लिखा है कि 'सोता हुआ हाथी परिवार आज इंटरनेट पर सबसे अच्छी चीज है. सीसीटीवी (एसआईसी) के माध्यम से." उन्होंने जो वीडियो शेयर किया वह हाथियों के एक दूसरे के बगल में सोते हुए का हवाई दृश्य है.

इस वीडियो को अब तक 7 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और 285 रीट्वीट किए गए हैं. इससे पहले उन्होंने ट्विटर पर  हाथी के इसी परिवार की एक तस्वीर साझा की थी और उनके बारे में कुछ रोचक तथ्य साझा किए थे. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ऐसा शानदार दृश्य हमेशा देखने के लिए नहीं मिलता है. यह दृश्य बहुत प्यारा लग रहा है, इसलिए साझा किया गया है. हाथी ज्यादातर खड़े होकर सोते हैं. उनके पास दो ही काम हैं, सोना और खाना. इसका मतलब ये नहीं, कि वे दोनों काम आधा-आधा करते हैं. वे थोड़े समय के लिए सोते हैं, लेकिन बाकी सारा समय वे खाते हैं. 

Advertisement

आईएफएस अधिकारी ने ट्वीट कर लिखा है कि "उनके पास एक कुशल पाचन तंत्र नहीं है, इसलिए उन्हें अपना सारा समय खाने में लगाना चाहिए. ये देखने में भारी लगते हैं लेकिन चलते-फिरते बहुत हैं. इसलिए लंबे समय तक चलने वाले जानवर कहलाते हैं. एक झुंड एक दिन में 20 किमी चल सकता है. हालांकि बच्चों की उपस्थिति इनकी गति को कम कर देती है. 

आईएफएस अधिकारी द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स भी आ रहे हैं. श्रेया मलिक नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा है कि 'बेहद ही शानदार वीडियो है. इसमें सबसे अच्छा ये लग रहा है कि किस तरह बड़े हाथी उनके बीच शरारती छोटा हाथी की रक्षा करते हैं.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि 'शिशुओं के रूप में हमारी प्रवृत्ति और व्यवहार जानवरों के समान होते हैं. छोटे हाथी की हरकतें मेरे छोटे बच्चे की याद दिला रही हैं, जो रात में लगातार मुझे लात मारता है और जगाता है.'

 

Advertisement
Advertisement