scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

एजुकेशन ऑफिसर ने की अश्लील बात, महिला कर्मचारियों ने चप्पलों से पीटा

एजुकेशन ऑफिसर ने की अश्लील बात, महिला कर्मचारियों ने चप्पलों से पीटा
  • 1/5
मध्य प्रदेश के सतना में एक ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को अपनी रंगीन मिजाजी की महंगी कीमत चुकानी पड़ी. एक महिला ने उन्हें सबके सामने चप्पलों से मारा. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. महिला का आरोप है कि बीईओ ने उसक साथ छेड़छाड़ की और अश्लील बातें की. इससे परेशान होकर महिला ने बीईओ की पिटाई कर दी.

(Photo Aajtak)
एजुकेशन ऑफिसर ने की अश्लील बात, महिला कर्मचारियों ने चप्पलों से पीटा
  • 2/5
महिला लिपिक सरोज भलवा और भृत्य राजू बाई चौधरी ने मिलकर बीईओ कमला प्रसाद वर्मा को घेरकर गालीगलौच करते हुए पीटना शुरू कर दिया. बीईओ स्वयं को संभाल नहीं पाए और लोग उन्हें लात, घूंसों और चप्पलों से पीटते रहे.

(Photo Aajtak)
एजुकेशन ऑफिसर ने की अश्लील बात, महिला कर्मचारियों ने चप्पलों से पीटा
  • 3/5
एजुकेशन ऑफिसर को एक नहीं बल्कि कई महिला कर्मचारियों ने पीटा. यह घटना मैहर स्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में मंगलवार की दोपहर के समय हुई. इस घटना से पूरे इलाके में हंगामा मच गया है. इस दौरान स्टाफ के कुछ कर्मचारियों ने उनको बचाने की कोशिश की लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली.

(Photo Aajtak)
Advertisement
एजुकेशन ऑफिसर ने की अश्लील बात, महिला कर्मचारियों ने चप्पलों से पीटा
  • 4/5
इस दौरान बीईओ वर्मा ने जब भागने की कोशिश की तो तमाशबीन स्टाफ के ही अन्य सहकर्मियों ने उन्हें धक्का देकर उनका रास्ता रोक लिया. मौके पर मौजूद कुछ स्टाफ के लोग वीडियो बनाते रहे और जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.

(Photo Aajtak)
एजुकेशन ऑफिसर ने की अश्लील बात, महिला कर्मचारियों ने चप्पलों से पीटा
  • 5/5
कर्मचारी राजू बाई ने बताया कि वो मुझे  दो महीने से फोन कर रहा है. मेरा जीपीएफ निकाला और बोला कि तुम्हारा काम किया है, तो मेरा कहना भी मानो. मेरी बीवी विकलांग है, तुम मेरी लाइन में आ जाओ. मेरी तरफ घूर- घूरकर देखता है. परेशान करके रख दिया था. एक दिन फिर बोला कि मेरी बीवी लुंज-पुंज रहती है तो मेरे कमरे आ जाओ. मेरे संपर्क में आ जाओ. ऐसी घटिया बातें करता रहता था.

(Photo Aajak)
Advertisement
Advertisement