कर्मचारी राजू बाई ने बताया कि वो मुझे दो महीने से फोन कर रहा है. मेरा जीपीएफ निकाला और बोला कि तुम्हारा काम किया है, तो मेरा कहना भी मानो. मेरी बीवी विकलांग है, तुम मेरी लाइन में आ जाओ. मेरी तरफ घूर- घूरकर देखता है. परेशान करके रख दिया था. एक दिन फिर बोला कि मेरी बीवी लुंज-पुंज रहती है तो मेरे कमरे आ जाओ. मेरे संपर्क में आ जाओ. ऐसी घटिया बातें करता रहता था.
(Photo Aajak)