scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

देह व्यापार पर कोरोना वायरस की मार, पहचान छिपा रहीं चीनी लड़कियां

देह व्यापार पर कोरोना वायरस की मार, पहचान छिपा रहीं चीनी लड़कियां
  • 1/7
चीन में कोरोना वायरस ने बड़ी संख्या में लोगों की जान ले ली है और हजारों लोग इससे पीड़ित हैं. बुधवार सुबह तक के आंकड़े के मुताबिक, चीन में 490 लोगों की जान जा चुकी है. दुनिया के कई अन्य देशों में भी वायरस से संक्रमित लोग सामने आए हैं. कई देशों ने चीन ने आने वाले लोगों की जांच शुरू कर दी है. वहीं, कोरोना वायरस का बुरा असर देह व्यापार में शामिल चीनी लड़कियों पर भी पड़ रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो/ Reuters)
देह व्यापार पर कोरोना वायरस की मार, पहचान छिपा रहीं चीनी लड़कियां
  • 2/7
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेशों में देह व्यापार करने वालीं चीनी लड़कियां अपनी नेशनलिटी छुपा रही हैं या फिर खुद को किसी और देश का बताने लगी हैं. लड़कियों का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से उनके साथ भेदभाव हो रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो/ Reuters)
देह व्यापार पर कोरोना वायरस की मार, पहचान छिपा रहीं चीनी लड़कियां
  • 3/7
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ ऑनलाइन पोर्टल पर भी चीनी लड़कियों ने खुद के प्रोफाइल में चीन शब्द छिपा दिया है. एक सेक्स वर्कर ने बताया कि उन्होंने खुद का रेट आधा कर दिया है और नेशनलिटी हाइड कर दी है. (प्रतीकात्मक फोटो/ Reuters)

Advertisement
देह व्यापार पर कोरोना वायरस की मार, पहचान छिपा रहीं चीनी लड़कियां
  • 4/7
चीनी सेक्स वर्कर का कहना है कि जब से कोरोना वायरस सामने आया है तब से उनकी आय में काफी कमी हो गई है. एक अन्य लड़की ने बताया कि उनका बिजनेस इतना खराब पहले कभी नहीं हुआ.
देह व्यापार पर कोरोना वायरस की मार, पहचान छिपा रहीं चीनी लड़कियां
  • 5/7
कई सेक्स वर्कर सालों से अपने देश चीन नहीं गई हैं, बावजूद इसके लोग डर रहे हैं कि इन लड़कियों के संपर्क में आने से शायद वे भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं.
देह व्यापार पर कोरोना वायरस की मार, पहचान छिपा रहीं चीनी लड़कियां
  • 6/7
बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए अब तक कोई वैक्सीन की खोज नहीं की जा सकी है. कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर लोगों को आइसोलेट रहने और तुरंत डॉक्टर से मिलने की सलाह दी जाती है.
देह व्यापार पर कोरोना वायरस की मार, पहचान छिपा रहीं चीनी लड़कियां
  • 7/7
समझा जा रहा है कि कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई. शहर में मरीजों के इलाज के लिए चीन ने वुहान में 10 दिनों में एक हजार बेड का हॉस्पिटल बनाया है. शहर में आने जाने पर भी कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं.
Advertisement
Advertisement