scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

U19 WC: भारत से हार के बाद PAK बल्लेबाजों का उड़ा मजाक

U19 वर्ल्ड कप: भारत के हाथों हार के बाद PAK बल्लेबाजों का उड़ा मजाक
  • 1/5
अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत ने अपने सबसे बड़े दुश्मन पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है. पाकिस्तान के वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में एक बार फिर भारत के हाथों करारी शिकस्त के बाद वहां के दो बल्लेबाजों कासिम अकरम और रोहेल को लोग सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
U19 वर्ल्ड कप: भारत के हाथों हार के बाद PAK बल्लेबाजों का उड़ा मजाक
  • 2/5
दरअसल भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान के अंडर 19 टीम के दो बल्लेबाज कासिम अकरम और रोहेल मैदान पर थे और भारत की तरफ से रवि बिश्नोई गेंदबाजी कर रहे थे. उनकी एक गेंद पर कासिम ने कवर की तरफ एक शॉट खेला. दूसरी तरफ नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े रोहेल रन लेने को तैयार नहीं थे लेकिन कासिम उनकी तरफ दौड़ गए. उसी वक्त  फिल्डर ने गेंद कीपर की तरफ फेंक दिया और रोहेल अपनी क्रीज में लौटने लगे जबकि कासिम ने भी रन आउट से बचने के लिए उसी तरफ दौड़ लगा दी. इस तरह दोनों बल्लेबाज क्रीज के एक ही छोर पर पहुंच गए जिससे भारत को रन आउट का एक मौका मिला और पाकिस्तान ने एक विकेट गंवा दिया. रन आउट के बाद दोनों बल्लेबाज क्रीज पर खीज निकालते नजर आए. 
U19 वर्ल्ड कप: भारत के हाथों हार के बाद PAK बल्लेबाजों का उड़ा मजाक
  • 3/5
अब लोग इन दोनों बल्लेबाज के इसी रन आउट की तस्वीर को पाकिस्तान के पहले के मैच में हुए रन आउट से तुलना करते हुए उन्हें क्रिकेट सीखने की नसीहतें दे रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स पाकिस्तान टेस्ट टीम, वनडे टीम और अंडर 19 टीम के एक ही तरह के रन आउट पैटर्न को लेकर उनपर चुटकी ले रहे हैं.
Advertisement
U19 वर्ल्ड कप: भारत के हाथों हार के बाद PAK बल्लेबाजों का उड़ा मजाक
  • 4/5
इन तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर करते हुए यूजर्स तंज करते हुए लिख रहे हैं कि पाकिस्तान टीम को बेहतर पता है कि विकेट के बीच कैसे दौड़ा जाता है. इस तरह के कई दूसरे मीम्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
U19 वर्ल्ड कप: भारत के हाथों हार के बाद PAK बल्लेबाजों का उड़ा मजाक
  • 5/5
बता दें कि अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप 2020 में भारतीय टीम अब तक अजेय है. टीम इंडिया अपने ग्रुप के सभी मैच जीतकर टॉप पर रही थी. भारत ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 90 रनों से मात दी. इसके बाद टीम इंडिया ने जापान को 10 विकेट से हराया था.
Advertisement
Advertisement