scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कैब ड्राइवर ने लड़कियों से मास्क पहनने को कहा, लड़कियों ने की ऐसी हरकत

ड्राइवर ने मास्क पहनने कहा भड़की लड़कियां
  • 1/5

सैन फ्रांसिस्को से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक महिला पैसेंजर ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर कैब ड्राइवर को तब परेशान किया जब उसने सिर्फ इतना कहा कि आप लोग मास्क पहन लीजिए. इसी बात को लेकर उन सभी को गुस्सा आ गया. (Photos: videograb)

ड्राइवर ने मास्क पहनने कहा भड़की लड़कियां
  • 2/5

दरअसल, यह मामला सैन फ्रांसिस्को का है, एक महिला अपने दो दोस्तों के साथ कैब पर चढ़ी. इसके बाद कैब ड्राइवर ने उन सबसे मास्क पहनने के लिए बोला तो उन सबको गुस्सा आ गया. एक महिला ने सबसे पहले तो ड्राइवर के चेहरे पर जोर से खांस दिया. 

ड्राइवर ने मास्क पहनने कहा भड़की लड़कियां
  • 3/5

इसके बाद कैब ड्राइवर को गाली भी दी और अपना मास्क  भी उतार दिया. इसी दौरान महिला के एक दोस्त ने खुद को कोरोना पॉजिटिव बताया और ड्राइवर का मजाक उड़ाने लगे. ये पूरा वाकया सामने वाले कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. 

Advertisement
ड्राइवर ने मास्क पहनने कहा भड़की लड़कियां
  • 4/5

इस वीडियो को एबीसी7 की रिपोर्टर डायोन लिम ने इंस्टग्राम पर शेयर किया है. तीनों महिलाओं ने कैब ड्राइवर को खूब परेशान किया. एक ने तो ड्राइवर के फोन को भी उठाना चाहा. आखिर में वे तीनों कैब से नीचे उतर गईं.

ड्राइवर ने मास्क पहनने कहा भड़की लड़कियां
  • 5/5

सैन फ्रांसिस्को पुलिस ने कहा कि वो इस घटना की जांच कर रहे हैं और जल्द तीनों पैसेंजर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उबर कैब के अधिकारी ने बताया कि इस मामले को संज्ञान में लिया गया है.

यहां देखें वीडियो...

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dion Lim (@dionlimtv)

 

Advertisement
Advertisement