मशहूर हॉलीवुड स्टार लेडी गागा के दो फ्रेंच बुलडॉग्स को कुछ ही समय पहले किडनैप कर लिया गया था. लेडी गागा ने इन कुत्तों को ढूंढने वाले इंसान को भारी-भरकम धनराशि का इनाम देने का ऐलान भी किया था. हालांकि लेडी गागा के इन डॉग्स को सही सलामत उन तक पहुंचाने वाली महिला को अब तक इनामी धनराशि नहीं मिल पाई है. (फोटो क्रेडिट: AP)
टीएमजेड की रिपोर्ट के अनुसार, लॉस एंजिलिस पुलिस डिपार्टमेंट ने लेडी गागा को कहा है कि वे इस महिला को इनामी धनराशि तब तक ना दें जब तक जांचकर्ता ये पता ना लगा लें कि इस महिला का संबंध किडनैपर्स से तो नहीं है या कहीं ऐसा तो नहीं कि किडनैपर्स ने ही इस महिला को भेजा हो. फिलहाल पुलिस को इस महिला पर शक नहीं है. हालांकि मामले की जांच जारी है. (फोटो क्रेडिट: AP)
गौरतलब है कि इस घटना के दो दिनों के अंदर ही एक महिला, लॉस एंजिलिस ओलंपिक कम्युनिटी पुलिस स्टेशन, इन कुत्तों के साथ पहुंच गई थी. लेडी गागा को प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों ने भी कंफर्म किया था कि ये लेडी गागा के ही कुत्ते हैं. बता दें कि लेडी गागा के दो बुलडॉग्स कोजी और गुस्ताव कुछ दिनों पहले हुए एक हिंसक अटैक के बाद किडनैप कर लिए गए थे. (फोटो क्रेडिट: AP)
गागा ने कहा था कि जो भी इन कुत्तों को ढूंढ कर लाएगा उन्हें वे इनाम के तौर पर लगभग डेढ़ लाख डॉलर्स यानि साढ़े तीन करोड़ रुपए देंगी. गागा ने इस मामले में एक ईमेल का सेटअप किया था और जिस किसी को भी इन कुत्तों के बारे में किसी तरह की जानकारी हो, वो KojiandGustav@gmail.com पर उनसे संपर्क कर सकता है. (फोटो क्रेडिट: AP)
लॉस एंजिलिस में हुए इस हमले में लेडी गागा के कुत्तों को घूमाने वाले शख्स रायन फिशर पर चोरों ने गन से भी हमला किया था और लेडी गागा के दोनों फ्रेंच बुलडॉग्स को चुरा लिया है. रायन अस्पताल से छुट्टी लेकर वापस आ चुके हैं. वही लेडी गागा फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए रोम में शूटिंग कर रही हैं. (फोटो क्रेडिट: AP)