उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो दिलचस्प वाकये सामने आए हैं. लखनऊ के आलमबाग थाने के समीप कार उठा रहे एक क्रेन से अपने गाड़ी बचाने के लिए क्रेन चालक के पास डंडा लेकर पहुंच गया तो वहीं दूसरी ओर एक शख्स ने पुलिस पर ड्राइवर समेत कार उठाने का आरोप लगाया है.
दरअसल, यहां एक व्यक्ति की GJ10CG5113 नंबर की कार उठाने जब क्रेन पहुंची तो शख्स ने कार से डंडा निकाल कर क्रेन चालक को मारने को दौड़ पड़ा. क्रेन चालक ने घटना का वीडियो भी बनाया जो वायरल हो रहा है. इस घटना में युवक ने अपने आपको स्टाफ बताकर डंडा निकाल लिया और क्रेन चालक को मारने दौड़ पड़ा. हालांकि बाद में व्यक्ति अपनी कार लेकर वहां से चला गया. पुलिस ने घटना में शख्स की गलती बताई. बाद में उस शख्स को पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया.
वहीं, लखनऊ में ही एक और ऐसी ही घटना सामने आई जहां एक व्यक्ति कार में बैठा हुआ था और क्रेन उसे उठा कर ले जाने लगी. व्यक्ति ने घटना का वीडियो भी बनाया है और पुलिस पर तानाशाही का आरोप लगाया है.शख्स का कहना है कि कार में बैठे होने के बावजूद पुलिस आदमी सहित कार को उठाकर ले जाने लगी. यह घटना भी थाना आलमबाग की है. शख्स का चालान कर दिया गया है. पुलिस ने चालान कर कहा कि घटना का वीडियो हमें प्राप्त हुआ है. हमने मामले की जांच के लिए टीआई को कहा है. रिपोर्ट आने पर जिसकी भी गलती होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इन दोनों घटनाओं पर पुलिस यातायात डीसीपी ख्याति गर्ग के मुताबिक दोनों घटना आलमबाग की है. दोनों ही घटनाओं का वीडियो सामने आया है. हमने दोनों मामलों की जांच के लिए टीआई को कहा है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.