scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बीजेपी IT सेल हेड ने की बड़ी गलती, ट्विटर पर उड़ा मजाक

बीजेपी IT सेल हेड ने की बड़ी गलती, ट्विटर पर उड़ा मजाक
  • 1/10
नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA को लेकर देश में कई विरोध-प्रदर्शन हुए और देश के कुछ हिस्सों में इस कानून के खिलाफ लोगों ने हिंसा भी की. सरकार ने ऐसे विरोध-प्रदर्शन के लिए लोगों में इस कानून से जुड़ी जानकारी नहीं होना और अफवाह को कारण बताया था. इसी अफवाह को खत्म करने और लोगों को इस कानून से जुड़ी सही जानकारी देने के लिए पीएम मोदी की अगुवाई में सोशल मीडिया पर एक कैंपेन शुरू किया गया  #IndiaSupportsCAA. लेकिन बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय की एक गलती ने इस कैंपेन पर ही बीजेपी की किरकिरी करा दी और अब लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
बीजेपी IT सेल हेड ने की बड़ी गलती, ट्विटर पर उड़ा मजाक
  • 2/10
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने 30 दिसंबर को #IndiaSupportsCCA हैशटैग से ट्वीट किया था. इस हैशटैग के कारण अमित मालवीय का अब सोशल मीडिया पर लोग जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.
बीजेपी IT सेल हेड ने की बड़ी गलती, ट्विटर पर उड़ा मजाक
  • 3/10
सोशल मीडिया पर लोग अमित मालवीय से गलत हैशटैग को लेकर पूछ रहे हैं कि CAA को सपोर्ट करते हुए लोग CCA का सपोर्ट क्यों करने लगे? क्या CCA कोई नया एक्ट है? अब CCA क्या बला है? बता दें कि CCA कोई नया एक्ट नहीं है.
Advertisement
बीजेपी IT सेल हेड ने की बड़ी गलती, ट्विटर पर उड़ा मजाक
  • 4/10
दरअसल सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट को कुछ ट्विटर यूजर ने गलती से CCA लिख दिया और फिर कई लोगों ने उस हैशटैग को कॉपी पेस्ट (नकल कर) कर हैशटैग के साथ ट्वीट करना शुरू कर दिया. इसके बाद #IndiaSupportsCCA पर लोगों ने बीजेपी पर निशाना साधना शुरू कर दिया और मजेदार ट्वीट करने लगे.
बीजेपी IT सेल हेड ने की बड़ी गलती, ट्विटर पर उड़ा मजाक
  • 5/10
बता दें कि ट्विटर पर साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को  #IndiaSupportsCCA लगातार टॉप ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग से लगातार ट्वीट किए जा रहे हैं. इस हैशटैग से सबसे पहले कमल वर्मा ने 29 दिसंबर की शाम ट्वीट किया था.
बीजेपी IT सेल हेड ने की बड़ी गलती, ट्विटर पर उड़ा मजाक
  • 6/10
मोहम्मद जुबैर नाम के ट्विटर यूजर ने गलत हैशटैग को लेकर लिखा कि लगता है आपकी टीम ने बिना उसे ठीक किए ही आगे बढ़ा दिया जिसे कॉपी कर लिया गया. भारत सीसीए का समर्थन क्यों करेगा.
बीजेपी IT सेल हेड ने की बड़ी गलती, ट्विटर पर उड़ा मजाक
  • 7/10
एक और ट्विटर यूजर ने लिखा कि यह जोक ऑफ द डे है और ट्रोल भक्त आज खुद को ट्रोल कर रहे हैं.
बीजेपी IT सेल हेड ने की बड़ी गलती, ट्विटर पर उड़ा मजाक
  • 8/10
एक और ट्विटर यूजर ने अमित मालवीय की इस गलती को लेकर लिखा है कि अब अंडर ग्राउंड होने का वक्त आ गया है.
बीजेपी IT सेल हेड ने की बड़ी गलती, ट्विटर पर उड़ा मजाक
  • 9/10
एक शख्स ने तो CCA का मतलब ही 'कॉपी कट एशोसिएशन' बता दिया.

Advertisement
बीजेपी IT सेल हेड ने की बड़ी गलती, ट्विटर पर उड़ा मजाक
  • 10/10
बता दें कि अमित मालवीय के ट्वीट के बाद इस पर कई तरह की मीम्स भी बनने लगे हैं.
Advertisement
Advertisement