scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लाहौर के आसमान में अजीबोगरीब चीज, एलियन समझ डरे लोग

लाहौर के आसमान में अजीबोगरीब चीज, एलियन समझ डर गए लोग, देखिए वीडियो
  • 1/5
पाकिस्तान के लाहौर शहर के आसमान में एक काले रंग का छल्ला (Black Ring) दिखाई दिया. इसके बाद इस काले छल्ले को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. इस काले छल्ले का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. लोग कह रहे हैं कि यह एलियन द्वारा बनाया गया रिंग है. अंतिम स्लाइड में देखें काले छल्ले का वीडियो...
लाहौर के आसमान में अजीबोगरीब चीज, एलियन समझ डर गए लोग, देखिए वीडियो
  • 2/5
सोशल मीडिया पर कुछ लोग कह रहे हैं कि यह काला रिंग बुरे समय की निशानी है. यह आफत लेकर आने वाली है. कुछ लोगों ने इसे शैतानी बादल भी कहा. जीरो के आकार में घूमते इस काले छल्ले ने लाहौर के लोगों में चर्चा और दहशत पैदा कर दी है.
लाहौर के आसमान में अजीबोगरीब चीज, एलियन समझ डर गए लोग, देखिए वीडियो
  • 3/5
विदेशी मीडिया के अनुसार साल 2015 में कजाकिस्तान के एक गांव में भी एक स्कूल की बच्ची ने ऐसा ही एक काला छल्ला देखा था. हालांकि बाद में जांच की गई तो पता चला कि यह किसी गांव में हुई आतिशबाजी से बना था.
Advertisement
लाहौर के आसमान में अजीबोगरीब चीज, एलियन समझ डर गए लोग, देखिए वीडियो
  • 4/5
लाहौर में तो लोग मजे ले रहे हैं कि यह काला छल्ला इसलिए बना है क्योंकि लाहौर में वायु प्रदूषण बहुत ज्यादा है. लाहौर शहर स्मोकिंग करके स्मोक रिंग बना रहा है.
लाहौर के आसमान में अजीबोगरीब चीज, एलियन समझ डर गए लोग, देखिए वीडियो
  • 5/5
इसके अलावा साल 2014 में ब्रिटिश लड़की जॉर्जिना हेप ने वारविक कैसल के ऊपर भी ऐसे ही छल्ले का वीडियो बनाया था. इससे पहले 2013 में अमेरिका के फ्लोरिडा और 2012 में शिकागो में भी ऐसे ही काले छल्ले देखने को मिले थे.
Advertisement
Advertisement