scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सवार‍ियों से भरा था ऑटो, रेलवे ट्रैक में फंसे पह‍िए, उड़े परखच्चे

सवार‍ियों से भरा था ऑटो, रेलवे ट्रैक में फंसे पह‍िए, उड़े परखच्चे
  • 1/5
बिहार के खगड़िया-मानसी रेलखंड में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया जहां डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जा रही अवध-आसाम एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में एक ऑटो आ गया. ट्रेन की चपेट में आते ही ऑटो के परखच्चे उड़ गए. यह तो गनीमत थी क‍ि ऑटो में बैठे सभी यात्री सुरक्षित रहे और समय रहते ही उन्हें उतार द‍िया गया.

सवार‍ियों से भरा था ऑटो, रेलवे ट्रैक में फंसे पह‍िए, उड़े परखच्चे
  • 2/5
यह घटना रेल ट्रैक में ऑटो का पहिया फंस जाने के कारण मानसी रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले हुई. हालांकि रेल ट्रैक पर डैमेज ऑटो होने के कारण करीब आधा घंटा ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा. बाद में रेल प्रशासन के द्वारा रेल ट्रैक को क्लियर कराने के बाद ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू हुआ. इस वजह से अवध-आसाम ट्रेन भी करीब आधा घंटा  घटना स्थल पर रुकी रही.
सवार‍ियों से भरा था ऑटो, रेलवे ट्रैक में फंसे पह‍िए, उड़े परखच्चे
  • 3/5
खबरों के बारे में बताया जाता है कि खगड़िया से यात्रियों को लेकर एक ऑटो  महेश खूंट जा रहा था.
Advertisement
सवार‍ियों से भरा था ऑटो, रेलवे ट्रैक में फंसे पह‍िए, उड़े परखच्चे
  • 4/5
इसी दौरान रास्ते में चुकती रेल ओवर ब्रिज पर जाम होने के कारण ऑटो चालक ने मानव रहित क्रॉस‍िंग से गुजरना चाहा.
सवार‍ियों से भरा था ऑटो, रेलवे ट्रैक में फंसे पह‍िए, उड़े परखच्चे
  • 5/5
इसी दौरान ऑटो के दो पह‍िए रेल ट्रैक में फंस गए. लिहाजा, ऑटो के सभी यात्री वाहन से उतरकर तेजी से सुरक्षित जगह पर भागे. इसी बीच एक्सप्रेस ट्रेन आई और ट्रैक पर फंसे ऑटो से टकरा गई. इस टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़ गए.
Advertisement
Advertisement