scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

एलियन्स को लेकर टिकटॉकर ने किया दावा, वीडियो हुआ वायरल

Alien war on earth
  • 1/8

पिछले कुछ समय में एलियन्स को लेकर कई लोकप्रिय शख्सियतें बयान जारी करती रही हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कुछ समय पहले यूएफओ के अस्तित्व पर चर्चा की थी. इसके अलावा ब्रिटिश इजरायली जादूगर और टीवी पर्सनैलिटी यूरी जेलर ने भी एलियन्स के बारे में कहा था कि धरती पर कुछ लोग एलियन्स के साथ पिछले 50 सालों से संपर्क में हैं.  (फोटो क्रेडिट: Aesthetictimewarper टिकटॉक)

Aliens war on earth
  • 2/8

अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने दावा किया है कि वो एक टाइम ट्रैवलर है और साल 2714 से धरती पर आया है. इस शख्स का अपने वीडियो में कहना है कि 11 अगस्त को धरती पर एलियन्स आ चुके हैं और धरती पर रह रहे लोगों को इसके लिए तैयार रहना चाहिए. इस विवादित वीडियो को कई लोग फेक भी बता रहे हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Science fiction)

 

Alien war on earth
  • 3/8

इस टिकटॉकर का दावा है कि वो टाइम ट्रैवलर है. हालांकि कई लोग इसे कॉन्सपिरेसी थ्योरिस्ट बता रहे हैं. इस शख्स ने अपने वीडियोज में अब तक अपने फॉलोअर्स को चेहरा भी नहीं दिखाया है. वायरल वीडियो में इस व्यक्ति का कहना है कि 11 अगस्त को कुछ बेहद दिलचस्प होने वाला है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/spaceship) 

Advertisement
Alien war on earth
  • 4/8

वीडियो में इस व्यक्ति ने कहा कि एलियन्स 11 अगस्त को धरती पर आएंगे और 4 सालों बाद धरती पर एलियन्स के साथ युद्ध छि़ड़ जाएगा. उसने बार-बार 11 अगस्त की डेट को खास बताया जिसके बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि घुमा-फिराकर बातें करने की जगह आखिर ये व्यक्ति Perseid उल्कापात (Perseid meteor shower) के बारे में बात क्यों नहीं कर रहा है. (फोटो क्रेडिट: Aesthetictimewarper टिकटॉक)

Alien war on earth
  • 5/8

गौरतलब है कि ये उल्कापात हर साल इसी दिन होता है और नासा के मुताबिक, इसे साल का सबसे बेहतरीन उल्कापात माना जाता रहा है. आमतौर पर ये 1,33, 200 मील प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा करते हैं और पृथ्वी के वातावरण में जल जाते हैं.  इस शख्स का ये भी कहना था कि इनमें से एक उल्का बाकी से काफी अलग दिखेगी. (प्रतीकात्मक तस्वीर/फैटेंसी)
 

Alien war on earth
  • 6/8

इसका कारण है कि ये कोई उल्का नहीं होगी बल्कि एक शिप होगा जो धरती पर लैंड कर रहा होगा. इस शिप के धरती पर लैंड होने के साथ ही पहले नॉजिक युद्ध की तैयारियां शुरू हो जाएंगी और ये यु्द्ध 2025 में लड़ा जाएगा.  इस शख्स ने हालांकि ये नहीं बताया है कि नॉजिक वॉर का आखिर असल मतलब क्या है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
 

Alien war on earth
  • 7/8

इस टिकटॉकर ने इससे पहले भी कुछ हैरतअंगेज दावे किए हैं. एक दावे के अनुसार, साल 2023 में एलियन्स दुनिया की सरकारों पर कब्जा करने की कोशिश करने लगेंगे. साल 2028 तक मंगल ग्रह पर मानव बस्ती बनने लगेंगी. हालांकि ज्यादातर लोग इस शख्स के दावों को नकारते हुए नजर आए. (प्रतीकात्मक तस्वीर/एल्बर्ट एंटनी)

aliens war on earth
  • 8/8

गौरतलब है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने कहा था कि यूएफओ का पैटर्न समझना आसान नहीं है और इनकी गतिशीलता और स्पीड भी अमेरिकी मिलिट्री से कहीं ज्यादा है वही अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए के अधिकारी ने यूरी की माइंड-कंट्रोल ताकतों से प्रभावित होकर उन्हें मैरीलेंड के नासा बेस बुलाया गया था और यूरी ने वहां जो देखा था उसे देखकर उन्हें विश्वास हो गया था कि एलियन्स होते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Advertisement
Advertisement