scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

खुदाई में मिला 800 साल पुराना 'खजाना', बेचने निकले तो पड़ गया महंगा

खुदाई में मिला 800 साल पुराना 'खजाना', बेचने निकले तो पड़ गया महंगा
  • 1/5
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में पुलिस ने मुगलकालीन सिक्के मिलने के बाद उसे बेचने जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल कौशांबी के भौतर गांव में मुकेश पुरी नाम के शख्स अपना घर बनवा रहे थे. मकान की नींव के लिए जब खुदाई की जा रही थी तो उसी दौरान आठ सौ साल पुराने मुगलकालीन सिक्के मिले.
खुदाई में मिला 800 साल पुराना 'खजाना', बेचने निकले तो पड़ गया महंगा
  • 2/5
मुगलकालीन सिक्के मिलने के बाद मुकेश पुरी उसे बेचने के लिए अझुवा बाजार में सर्राफा कारोबारी अर्जुन सोनी के पास पहुंचे. अर्जुन सोनी ने सिक्कों को देखने के बाद मुकेश को बताया कि भरवारी कस्बे के व्यापारी इसकी ज्यादा कीमत दे सकते हैं. इसके बाद दोनों 171 मुगलकालीन सिक्कों को बेचने के लिए भरवारी बाजार जा रहे थे.
खुदाई में मिला 800 साल पुराना 'खजाना', बेचने निकले तो पड़ गया महंगा
  • 3/5
हालांकि इस दौरान जब लोगों को भनक लगी तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. कोखराज थाने की पुलिस और एसओजी की टीम ने लगभग आठ सौ साल पुराने सिक्कों के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
खुदाई में मिला 800 साल पुराना 'खजाना', बेचने निकले तो पड़ गया महंगा
  • 4/5
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये मुगलकालीन सिक्के उन्हें घर की नींव की खुदाई के दौरान मिले थे. सिक्के बरामद होने के बाद पुलिस अब इनका परीक्षण करवा रही है. वहीं गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
खुदाई में मिला 800 साल पुराना 'खजाना', बेचने निकले तो पड़ गया महंगा
  • 5/5
इन सिक्कों को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कहा कि दो लोगों से 171 सिक्के बरामद किए गए हैं जिसका वजन लगभग छह सौ ग्राम है. ये इसे बेचने का प्रयास कर रहे थे.  इन सिक्कों का परीक्षण पुरातत्व विभाग द्वारा कराया जाएगा जिसके बाद असली कीमत का पता चल सकेगा.
Advertisement
Advertisement