वहीं, महिला चिकित्सक डॉक्टर स्वाति अग्रवाल ने बताया कि एक साथ 4 बच्चों को जन्म देने वाली मां 8 लाख महिलाओं में कोई एक महिला ही ऐसा कर पाती है. कई बार दो जुड़वा बच्चे और तीन बच्चों तक जन्म देने के मामले कई बार देखे जाते हैं. जिले का यह पहला मामला है जहां पहली बार मां बनने वाली एक महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है. हालांकि, डिलिवरी नॉर्मल हुई है फिर भी बच्चों का वजन कम होने की वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया है.