scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जर्मनी: 51 साल की महिला ने 4 मरीजों को उतार दिया मौत के घाट, पहले करती थी सेवा

murder
  • 1/5

जर्मनी के बर्लिन में कथित तौर पर एक 51 साल की महिला ने 4 लोगों की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला ओबेरलिन क्लिनिक में विकलांगों की मदद करती थी. अधिकारियों ने बताया कि महिला को 'जानबूझकर हत्या' के संदेह में गिरफ्तार किया गया है, लेकिन हमले के पीछे का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है.

murder
  • 2/5

दरअसल जिस महिला ने एक साथ चार हत्याओं को कथित तौर पर अंजाम दिया है वो बर्लिन के ओबेरलिन क्लिनिक में विकलांग लोगों की मदद किया करती थी. फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. 

murder
  • 3/5

हालांकि बताया गया है कि मृतकों के परिवारों को जब तक सूचित नहीं किया जाएगा तब तक इस हत्याकांड के बारे में कोई भी सूचना जारी नहीं की जाएगी.

Advertisement
murder
  • 4/5

स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना हमला थेरनेल्डा-वॉन-सेल्डरन-हौस नामक एक डॉर्मिटरी बिल्डिंग के शीर्ष तल पर हुई. स्थानीय समाचार पत्र ने इस हमले को इस दशक का सबसे क्रूर हत्या कहा है.

murder
  • 5/5

ओबरलिन क्लिनिक की वेबसाइट के अनुसार साइट पर 400 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं, जिसमें 80 सालडरन-हॉस में कार्यरत हैं, हालांकि हमले के समय अधिकांश वहां मौजूद नहीं थे.

Advertisement
Advertisement