scorecardresearch
 
Advertisement

उमर खालिद

उमर खालिद

उमर खालिद

सैयद उमर खालिद (Umar Khalid) एक भारतीय छात्र कार्यकर्ता और JNU में डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स यूनियन (DSU) के पूर्व नेता हैं. उमर खालिद ने JNU से इतिहास विषय में शोध किया और छात्र संघ की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाई. वह कथित रूप से JNU देशद्रोह विवाद में शामिल थे. खालिद को सितंबर 2020 से 2020 के दिल्ली दंगों में कथित संलिप्तता के लिए तिहाड़ जेल में कैद किया गया. खालिद यूनाइटेड अगेंस्ट हेट से भी जुड़े हैं, जो कि नदीम खान के साथ जुलाई 2017 में लिंकन दंगों की एक श्रृंखला के जवाब में स्थापित एक अभियान है.

उमर खालिद का नाम पहली बार व्यापक रूप से 2016 में सुर्खियों में आया, जब JNU परिसर में देशविरोधी नारे लगाने के आरोपों को लेकर विवाद खड़ा हुआ. इस मामले में कई छात्र नेताओं पर कार्रवाई हुई और तभी से उमर खालिद एक चर्चित तथा विवादास्पद चेहरा बन गए. इसके बाद उमर खालिद सामाजिक आंदोलनों, नागरिक अधिकारों और राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते रहे. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हुए प्रदर्शनों में भी हिस्सा लिया, जिसके चलते एक बार फिर वे चर्चा के केंद्र में आ गए. 

और पढ़ें

उमर खालिद न्यूज़

Advertisement
Advertisement