दिल्ली दंगों की बड़ी साजिश से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अहम फैसला सुनाया है. कोर्ट ने उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से इनकार कर दिया है, जबकि पांच अन्य आरोपियों को राहत मिली है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल पब्लिक प्रोसेक्यूटर रजत नायर ने इस मामले को “रिजिम चेंज ऑपरेशन” बताते हुए कहा कि इसके पीछे भारत को अस्थिर करने की मंशा थी. सुनिए.