scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • सुचित्रा कृष्णमूर्ति

सुचित्रा कृष्णमूर्ति

सुचित्रा कृष्णमूर्ति

सुचित्रा कृष्णमूर्ति

सुचित्रा कृष्णमूर्ति

सुचित्रा कृष्णमूर्ति (Suchitra Krishnamoorthi) एक भारतीय अभिनेत्री और गायिका हैं. सुचित्रा ने अपने करियर की शुरुआत 1987-88 में टीवी सीरीज चुनौती से की थी. उस वक्त वो स्कूल में ही थीं (Suchitra Krishnamoorthi Debut). उन्होंने पीनट्स: द म्यूजिकल में अभिनय किया, जो कि प्रसिद्ध कॉमिक स्ट्रिप पीनट्स पर आधारित एक संगीत है.

वह नब्बे के दशक की शुरुआत में एक सफल मॉडल थीं, जिन्होंने पामोलिव साबुन, क्लियरसिल, सनराइज कॉफी, लिम्का और कोलगेट टूथपेस्ट जैसे उत्पादों को इंडोर्स किया. 1994 में उन्होंने शाहरुख खान के साथ कभी हां कभी ना फिल्म में मुख्य भूमिका में थी. उन्होंने मलयालम स्टार जयराम के साथ किलुक्कमपेटी में भी अभिनय किया. अनिल कपूर के साथ फिल्म माई वाइफ्स मर्डर (2005) में भी दिखीं. उन्होंने एक साथ 1990 के दशक के मध्य से लेकर अंत तक पॉप एल्बम डोले डोले, दम तारा, अहा और जिंदगी जैसे संगीत तैयार किया और गायन में अपने करियर की शुरुआत की (Suchitra Krishnamoorthi Career). 

वह एक कुशल कवयित्री और चित्रकार भी हैं. उन्होंने भारत और दुनिया भर में अपने चित्रों का प्रदर्शन किया है (Suchitra Krishnamoorthi Painter).

सुचित्रा का जन्म मुंबई में हुआ था (Suchitra Krishnamoorthi Born).वह एक तेलुगु ब्राह्मण परिवारसे ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता वी. कृष्णमूर्ति, पूर्व आयकर आयुक्त थे और मां डॉ सुलोचना कृष्णमूर्ति, एक इतिहासकार और एक प्रोफेसर थीं (Suchitra Krishnamoorthi Parents). 1999 में उनकी शादी फिल्म निर्माता शेखर कपूर (Shekhar Kapur) से हुई थी (Suchitra Krishnamoorthi Ex Husband) और 2007 में उनका तलाक हो गया. उनकी एक बेटी है जिसका नाम कावेरी कपूर है (Suchitra Krishnamoorthi Daughter).

सुचित्रा ने 2012 में अपने अत्यधिक वित्तीय नुकसान के लिए एचएसबीसी बैंक (द हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कॉरपोरेशन) के खिलाफ fraudulent mismanagement of funds and churning of portfolio के तहत एक मामला दर्ज किया. दो साल से अधिक समय तक चले इस केस में भारतीय कानूनी प्रणाली ने उसके पक्ष में एक अभूतपूर्व फैसला सुनाया गया (Suchitra Krishnamoorthi Filed a Case against HSBC Bank).

और पढ़ें
Follow सुचित्रा कृष्णमूर्ति on:

सुचित्रा कृष्णमूर्ति न्यूज़

Advertisement
Advertisement