scorecardresearch
 

शेखर कपूर की 'मासूम 2' में काम कर रहीं बेटी कावेरी, बोलीं- नेपोटिजम इंडस्ट्री में है

शेखर कपूर की बेटी कावेरी कपूर ने हाल ही में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. उन्होंने इस बीच इंडिया टुडे/आजतक के साथ खास बातचीत भी की. जिसमें उन्होंने बताया कि वो अपने पिता की फिल्म मासूम के सीक्वल का हिस्सा हैं. साथ ही उन्होंने नेपोटिजम पर भी अपनी राय रखी है.

Advertisement
X
कावेरी कपूर, शेखर कपूर
कावेरी कपूर, शेखर कपूर

बॉलीवुड में इन दिनों नए चेहरों की एंट्री हो रही है. ज्यादातर स्टार किड्स अपना फिल्मी डेब्यू करते नजर आ रहे हैं. इस साल की शुरुआत में हमने कई सारे स्टार किड्स को फिल्मों में एंट्री करते देखा. अब इसी बीच पॉपुलर डायरेक्टर शेखर कपूर और एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ती की बेटी कावेरी कपूर ने भी डेब्यू किया है. उनकी नई फिल्म 'बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी' ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. 

इंडिया टुडे संग कावेरी कपूर की खास बातचीत

कावेरी ने हाल ही में इंडिया टुडे/आजतक के साथ एक खास इंटरव्यू किया. इसमें उन्होंने अपनी फिल्म पर बात करने के साथ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कई सारे खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया है कि वो अपने पिता की हिट फिल्म 'मासूम' के सीक्वल में बहुत जल्द नजर आने वाली हैं. कावेरी ने कहा, 'मैं अपने पिता की फिल्म मासूम 2 का हिस्सा होने वाली हूं, जिसमें मैं अपने पिता के अलावा और भी कई सारे मंझे हुए एक्टर्स जैसे नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी के साथ काम करने वाली हूं.' 

'मैं इसके लिए बहुत उत्सुक हूं. साथ ही, कोई भी मुझे ऐसे नहीं जानता है जितना मेरे पिता जानते हैं. वो मेरे अंदर से मेरा बेस्ट परफॉरमेंस ही निकालकर बाहर लाएंगे. मैं उनसे सीखने के लिए बेताब हूं. बिल्कुल ये थोड़ा डराने वाली बात है क्योंकि मैं सेट पर एक बच्ची की तरह रहने वाली हूं. मुझे यकीन है कि वो लोग मेरी मदद करने के लिए आगे आएंगे, मुझे सिखाएंगे और अच्छे से गाइड भी करेंगे. मैं बहुत लकी हूं कि मुझे अपने पिता के साथ काम करने का मौका मिल रहा है. हालांकि वो सिर्फ मेरे पिता है तो मैं उन्हें अपने एक छोटे से टेडी बियर की तरह ही देखती हूं. लेकिन अगर मैं एक कदम पीछे लूं और ठीक से उन्हें देखूं, तो वो एक सिनेमा जगत के जीनियस की तरह हैं.'

Advertisement

कावेरी ने की 'मासूम' के सीक्वल पर बात

कावेरी के दोनों माता-पिता बॉलीवुड का बड़ा नाम रहे हैं. शेखर कपूर ने अपने टाइम में कई सारी सुपरहिट फिल्में डायरेक्ट की हैं. तो वहीं सुचित्रा कृष्णमूर्ती ने 90 के दशक में कई बढ़िया फिल्मों में काम किया है. वो शाहरुख खान की फिल्म 'कभी हां, कभी ना' में भी नजर आई थीं. कावेरी ने आगे नेपोटिजम जैसे मुद्दे पर भी बात की है. उनका कहना है कि वो इंडस्ट्री में बुरे से भी बुरे समय के लिए तैयार बैठी हैं. 

कावेरी ने कहा, 'मैं समझती हूं कि बाहर के एक्टर्स को फिल्मी परिवारों से आने वाले एक्टर्स की तुलना में वो मौके नहीं मिल रहे हैं जिनके वो हकदार हैं, जिससे कई लोग गुस्सा भी हैं. मैं समझती हूं कि ये सब बहुत निराशाजनक है और अगर मैं खुद को उनकी जगह रखकर देखूं तो मुझे भी ऐसा ही महसूस होगा. लेकिन वहीं दूसरी तरफ एक डॉक्टर का बच्चा डॉक्टर बनता है, वकील का बच्चा भी वकील बनता है. तो नेपोटिजम तो हर फील्ड में है.'

कावेरी ने किया नेपोटिजम पर रिएक्ट

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने अपनी पूरी जिंदगी म्यूजिक या राइटिंग जैसी चीजों को करना चाहा है, सिर्फ आर्ट करना चाहती थी. ये बहुत गलत होगा अगर मैंने हाथों में आए मौके को नहीं अपनाया जब म्यूजिक वो चीज है जिससे मुझे सबसे ज्यादा लगाव है. अगर एक्टिंग मेरा जुनून है, जिसके लिए मैं बहुत ईमानदार हूं और वो मुझे बहुत खुशी भी देती है तो मैं उसे अपनी पूरी जिंदगीभर करना चाहूंगी. जहां तक उन लोगों का सवाल है जो हमें नेपो बेबीज बुलाते हैं, मैं उनसे पूछती हूं कि अगर वो हमारी जगह होते जिन्हें परिवार की वजह से वो मौका मिल रहा है तो क्या वो उसे नहीं अपनाते? जहां तक मुझे लगता है हां जरूर अपनाते.'

Advertisement

बात करें कावेरी कपूर की फिल्म 'बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी' की तो इस फिल्म में वो दिवंगत एक्टर अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी के साथ नजर आ रही हैं. उनकी फिल्म को 'हम तुम', 'फना' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर कुणाल कोहली ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म हॉटस्टार पर 11 फरवरी को स्ट्रीम हुई थी.

---- समाप्त ----
इनपुट: प्राची आर्या
Live TV

Advertisement
Advertisement