scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • सिद्धांत चतुर्वेदी | एक्टर

सिद्धांत चतुर्वेदी | एक्टर

सिद्धांत चतुर्वेदी | एक्टर

सिद्धांत चतुर्वेदी | एक्टर

सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) एक जाने माने अभिनेता हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरीयल 'लाइफ सही है' (2016–17) से की और फिर 2017 में Amazon Prime की स्पोर्ट्स ड्रामा 'इनसाइड ऐज' में युवा क्रिकेटर के रूप में अदाकारी की, जिससे उन्हें काफी प्रशंसा मिली और सीरीज़ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा गया.

जोया अख्तर की ‘गुल्ली बॉय’ (2019) में ‘एमसी शेर’ के रूप में सिद्धांत ने जबरदस्त प्रभाव  डाला. उनकी यह भूमिका न केवल दर्शकों को पसंद आई बल्कि उन्हें फिल्मफेयर में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार भी मिला. बाद में वे फिल्म गहराईयां (2022) में दीपिका पादुकोण के साथ काम किया. 'बंटी और बबली 2' (2021) में रानी मुखर्जी, सैफ अली खeन के साथ अभिनय किया. फिल्म 'धड़'क 2' (2025) में त्रिप्ती दिमरी के साथ लीड रोल निभाया है.

सिद्धांत का जन्म 29 अप्रैल 1993 को उत्तर प्रदेश के बलिया में हुआ था. बचपन में ही उनका परिवार मुंबई आ गया. उनके पिता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और मां गृहिणी हैं. उन्होंने मित्थिबाई कॉलेज, मुंबई से कॉमर्स की पढ़ाई की और चार्टर्ड अकाउंटेंसी भी शुरू की, लेकिन अभिनय के प्रति उनकी लगन ने उन्हें अलग राह पर अग्रसर किया.

और पढ़ें

सिद्धांत चतुर्वेदी | एक्टर न्यूज़

Advertisement
Advertisement