scorecardresearch
 

Dhadak 2 Trailer: 'धड़क 2' का ट्रेलर: प्यार में दीवाने सिद्धांत-तृप्ति, समाज बना दुश्मन, कैसा होगा अंत?

करण जौहर 'धड़क' फिल्म सीरीज में एक और नई लव स्टोरी लेकर आ चुके हैं. इस बार ये कहानी दो ऐसे प्यार करने वालों की है जो सभी भेदभावों को हटाकर सिर्फ एक दूसरे संग रहना चाहते हैं. लेकिन समाज उन्हें साथ रहने नहीं दे रहा.

Advertisement
X
धड़क 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी
धड़क 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी

करण जौहर साल 2018 में फिल्म 'धड़क' लेकर आए थे जिसने समाज में मौजूद भेदभावों को बड़े पर्दे पर खूबसूरती से दर्शाया था. अब वो इसी फिल्म सीरीज में एक और नई लव स्टोरी 'धड़क 2' लेकर आ चुके हैं. इस बार भी ये कहानी दो ऐसे प्यार करने वालों की है जो सभी भेदभावों को हटाकर सिर्फ एक दूसरे संग रहना चाहते हैं. लेकिन समाज उन्हें साथ रहने नहीं दे रहा. 

'धड़क 2' का रिलीज हुआ ट्रेलर

करण जौहर के प्रोडक्शन धर्मा प्रोडक्शन्स ने धड़क 2 का ट्रेलर रिलीज किया है. फिल्म में निलेश और विधि नामक दो कॉलेज स्टूडेंट्स हैं जिन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. निलेश जहां गांव-देहात का रहना वाला लड़का नजर आता है, वहीं विधि शहर में पली-बड़ी एक सोशल लड़की होती है जिसे समाज की जटिलता का अंदाजा नहीं होता. उसे निलेश संग रहना होता है, लेकिन वो विधि की लाइफ को खतरे में नहीं डालना चाहता.

निलेश के साथ काफी ज्यादा भेदभाव और बदसलूकी होती है क्योंकि उसे विधि से प्यार होता है. समाज उसकी जिंदगी को खराब करने की कोशिश करता है. मगर विधि उसके साथ एक चट्टान की तरह खड़ी रहती है. निलेश अपनी पहचान के कारण समाज से नकारा जाता है. अब उसके सामने अपनी पहचान और प्यार की चुनौती है जिसके लिए उसे समाज से लड़ना है. क्या निलेश अपने प्यार के लिए समाज से लड़ पाएगा? ये फिल्म में पता चल जाएगा.

Advertisement

समाज की जटिलता को दिखाएंगे सिद्धांत और तृप्ति

'धड़क 2' में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी जैसे शानदार एक्टर्स शामिल हैं. इस फिल्म को शाजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी समाज में मौजूद जात-पात में भेदभाव को दिखाएगी. बता दें, 'धड़क 2' के कई सीन्स और डायलॉग्स कुछ कारणों के चलते बदले गए हैं.

फिल्म में कई सारे सीन्स को काटा भी गया है. करण जौहर की ये फिल्म 1 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी. ये पहला मौका है जब सिद्धांत और तृप्ति एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. दोनों की केमिस्ट्री ट्रेलर में तो शानदार दिखी है. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या यही केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर भी नजर आएगी या नहीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement