scorecardresearch
 
Advertisement

रुचि गुज्जर

रुचि गुज्जर

रुचि गुज्जर

रुचि गुज्जर (Ruchi Gujjar) एक उभरती हुई भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में, रुचि ने रेड कार्पेट पर एक सुनहरे रंग का राजस्थानी लहंगा पहना, जिसमें गोटा पट्टी और मिरर वर्क की खूबसूरत कढ़ाई थी. उनका सबसे चर्चित हिस्सा उनका नेकलेस था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले तीन पेंडेंट थे. रुचि ने बताया कि यह नेकलेस उनके लिए केवल आभूषण नहीं, बल्कि भारत की ताकत, दृष्टि और वैश्विक मंच पर भारत के उदय का प्रतीक था.

रुचि गुज्जर का जन्म राजस्थान के झुंझुनू जिले में हुआ था. उन्होंने जयपुर के प्रतिष्ठित महारानी कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की. शिक्षा के बाद, रुचि ने मुंबई का रुख किया और मॉडलिंग तथा अभिनय की दुनिया में कदम रखा.

2023 में 'मिस हरियाणा' का खिताब जीतने के बाद, रुचि ने म्यूजिक वीडियो 'हेली में चोर' और 'जब तू मेरी ना रही' में अभिनय किया. इसके बाद, उन्होंने फिल्म 'लाइफ' में भी अभिनय किया, जो सुसाइड और गर्भपात जैसे सामाजिक मुद्दों पर आधारित थी.
 

और पढ़ें

रुचि गुज्जर न्यूज़

Advertisement
Advertisement