प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगी नेकलेस पहनकर जब एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के ब्लू कारपेट पर वॉक किया तो हलचल ही मच गई. रुचि ने इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर सुर्खियां बटोरी और हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इंटरनेट पर तो तेजी से रुचि गुज्जर कौन हैं ये सर्च किया ही गया. साथ ही लोगों में ये जानने की एक्साइटमेंट भी खूब देखने को मिली कि रुचि ने वो नेकलेस आखिर क्यों पहना था?
रुचि ने आजतक से एक्सक्लुसिव बात की और बताया कि मोदी नेकलेस पहनने के पीछे की वजह क्या थी. रुचि ने बताया कि हालांकि वो असली सोने से नहीं बना था लेकिन उससे बहुत सारी भावनाएं जुड़ी थी, जिसकी कोई कीमत नहीं होती है.
'पीएम मोदी नेकलेस' पहनने का क्यों सोचा?
रुचि बोलीं- ये आइडिया मेरा खुद का था. मैंने ऑपरेशन सिंदूर से इंस्पायर होकर ये किया. उस वक्त पर क्या था कि हमारा कान्स में जाना फिक्स हो चुका था. हमारे फ्लाइट्स की टिकट बुक थीं. फिर अचानक से वो तनाव शुरू हो गया और नरेंद्र मोदी जी ने जवाबी कार्रवाई की. उनकी लीडरशिप तो मैं बहुत पहले से ही पसंद करती हूं. लेकिन तब बहुत उस कदम ने मुझे बहुत हैरान किया था. क्योंकि क्या था कि मैं सोच में बैठी थी कि जाऊंगी या नहीं जाऊंगी. क्या होगा क्या नहीं होगा. उस वक्त पर उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और उसमें हमें सक्सेस भी मिली.
सारी फ्लाइट्स चालू हो गईं, उसके बाद हम फ्री हो गए थे. मेरे आइडियल तो वो पहले से ही हैं, लेकिन इसके बाद अलग जुनून आ गया कि कुछ करूं. पहले मेरा आइडिया था कि मैं मेरे कल्चर को प्रेजेंट करूं. लेकिन फिर मैंने सोचा कि क्यों न मैं अपने देश को प्रमोट करूं. हमारे पीएम से ही हमारे देश की पहचान है. हमारे प्राइम मिनिस्टर के नाम से ही हम पहचाने जाते हैं. तो ये आइडिया मुझे अच्छा लगा, थोड़ा यूनिक था. लेकिन मेरे पिता ने मुझे बहुत ब्रेव बनाया है, और कहते हैं कि जो सही लगे वो करो. तो मैंने हमारे पीएम जो देश के लिए इतना करते हैं उनको सम्मान दिया.
'हाथ को सिंदूर से किया लाल'
रुचि ने बताया कि वो उस नेकलेस को हमेशा अपने घर पर सजाकर रखेंगी, ताकि आगे जाकर उनके बच्चे भी उसे देखें. रुचि साथ ही कहा कि उन्होंने अपनी हथेली पर जो आल्ता लगाया था उसका मतलब क्या था. वो बोलीं कि ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमारी आर्मी को सम्मान देते हुए मैंने पूरे हाथ पर वो पूरा लाल रंग लगाया था. हम तो सिर्फ घर में बैठकर बातें करते हैं, लेकिन वो जंग में जाते हैं, वो लड़ते हैं. अपनी फैमिली को छोड़कर जंग करते हैं. तो मुझे उनको भी सम्मान देना था. ऐश्वर्या राय और अदिति राव हैदरी ने भी सिंदूर लगाकर सम्मान जताया. लेकिन वो शादीशुदा हैं तो मांग में लगाया. मैं नहीं हूं तो मैंने अपने हाथों में लगाया. तो इंडियन आर्मी के लिए मेरा छोटा-सा ट्रिब्यूट था.
कान्स जाने पर ट्रोल हुईं रुचि
रुचि ने आगे कहा कि मुझे ये कहकर खूब ट्रोल किया गया कि मैं पैसे देकर गई थी. तो मैंने बाद में पोस्ट करके क्लियर भी किया था कि नहीं मैं पैसे देकर नहीं गई थी. मैं अपनी फिल्म की वजह से गई थी. ये एक गलतफहमी है. ये जो भी मुझे ट्रोल कर रहे हैं, उन्हें बता दूं कि जैसे जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म होमबाउंड के लिए गई थीं, वैसे ही मैं भी अपनी फिल्म 'एक लड़की' के लिए गई थी. मेरी फिल्म का कॉन्सेप्ट थोड़ा सेंसिटिव है. एक लड़की की प्रेग्नेंसी, फिर उसका अबॉर्शन और फिर डिप्रेशन, कहानी बहुत ही अलग है. इसलिए शायद मेरी फिल्म की वहां स्क्रीनिंग की गई. ये वो बातें है जो अक्सर दबा दी जाती हैं.
घरवालों ने दिए ताने, पिता का मिला सपोर्ट
रुचि ने बताया कि वो हरियाणा से आती हैं जहां अक्सर लड़कियों को दबाया जाता है. उन्हें भी शुरुआत में काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी थी. वो बोलीं कि लेकिन आखिर में क्या होता है कि अगर आप टैलेंटेड हो तो आखिर में आपको सब मिल जाता है. मैंने घर और रिश्तेदारों की रोकटोक से लेकर सब फेस किया. लेकिन हमेशा मेरे डैडी ने मुझे सपोर्ट किया. मेरी मां का फिर भी था कि अकेली लड़की को कहां भेजेंगे, नहीं भेजना, लेकिन पिता ने पूरी सपोर्ट किया. धीरे-धीरे उनको भी समझ आया कि हमारी लड़की अच्छा कर रही है तो अब वो भी समझती हैं. रिश्तेदार तो कान्स के बाद भी नहीं समझ पा रहे हैं.
कान्स जाने का मिला फायदा
कान्स के बाद रुचि को पॉपुलैरिटी भी खूब मिल रही हैं. उन्होंने बताया कि वहां जाने का फायदा खूब होता है, वो पूरा फिल्म और कंटेंट बेस्ड इवेंट है. जहां जाकर आपको प्रोड्यूसर्स-डायरेक्टर्स मिलते हैं जिनसे आपके कॉन्टैक्ट बनते हैं और आपको काम मिलता है. रुचि ने आगे शेयर किया आजकल जो कहा जाता है कि फॉलोअर्स के बेस पर काम मिलता है ये गलत है. वो ऐड-ऑन जरूर है लेकिम काम आपको टैलेंट के बेस पर ही मिलता है.
रुचि बताती हैं कि वो पढ़ाई में काफी अच्छी रही हैं. उन्होंने जयपुर के महारीनी कॉलेज से डिग्री ली है, इसके बाद वो सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब करने मुंबई आ गईं. यहां आकर उन्होंने जब फिल्मी दुनिया को देखा तो जाना कि वो एक्टिंग करना चाहती हैं. उन्हें यहां कि चकाचौंध बहुत अच्छी लगी. रुचि ने बताया कि वो शोहरत अच्छी लगती है, अब जब मैं इंस्टा स्क्रॉल करती हूं तो देखती हूं कि मैं ही आ रही हूं फीड में.
उर्फी ने फैलाई न्यूडिटी
बातचीत के दौरान जब रुचि से उर्फी जावेद के कान्स का वीजा कैंसिल होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया. रुचि ने कहा कि उर्फी सिर्फ न्यूडिटी परोसती हैं, और कान्स इसे सपोर्ट नहीं करता. आप उर्फी को फैशन आइकन नहीं कह सकते. न्यूडिटी बोल सकते हो. एक्सपेरिमेंट करती है न्यूडिटी के साथ. किस चीज से फेमस हुई है वो आप ये देखो, न्यूडिटी से फेमस हुई है.
कान्स एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो न्यूडिटी प्रमोट नहीं करता. आज बॉलीवुड में भी ऐसे कई लोग हैं, उन्हें कोई फिल्में नहीं मिल रही हैं. कान्स आपको राइट चीजें परोसता है. कान्स ने उर्फी का वीजा कैंसिल किया, क्योंकि वहां न्यूडिटी अलाउड नहीं है. पर उनको नहीं पसंद, उनको नहीं करवानी. और उर्फी का मतलब टोटल न्यूडिटी. उनका वीजा कैंसिल हुआ, तो उर्फी को वहीं समझ जाना चाहिए कि क्या वजह रही होगी.
रुचि ने आगे उर्फी पर लड़कियों पर गलत असर डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने हमारे समाज को बिगाड़ा है. उनको देखकर और 10 लड़कियां बॉम्बे की सड़कों पर जाकर कपड़े उतारकर दिखा रही हैं. ऐसे कई लोग आजकल आ रहे हैं. ऐसे लोग समाज को बिगाड़ने वाले कीड़े हैं. अब उनको देखकर कई लड़कियां जो ऐसा कर रही है वो क्या चाहती हैं.
ग्लैमर नहीं न्यूडिटी से परहेज
इसके बाद जब रुचि से पूछा गया कि क्या वो कभी स्क्रिप्ट की डिमांड पर फिल्म में न्यूड सीन करेंगी? तो वो बोलीं कि आने वाले वक्त के बारे में वो अभी बात नहीं कर सकतीं. लेकिन उन्हें साफतौर से न्यूडिटी से परहेज है. रुचि बोलीं- न्यूडिटी तो लाइफ में मैं कभी जाऊंगी नहीं, लेकिन फ्यूचर में अगर मुझे कभी कोई चीज समझ में आती है तो मैं करूंगी. अगर नहीं आती तो कितना भी बड़ा काम हो मैं नहीं करूंगी.
रुचि ने अपने डेब्यू को लेकर बात की और बताया कि क्यों उन्होंने कॉलेज गर्ल के किरदार या किसी रोमांटिक रोल को ना चुनकर एक मुश्किल किरदार को चुना. रुचि बोलीं- अगर मुझे मिलता ना तो मैं कहती कि हां यार कर लेंगे. लेकिन एक लड़की जो मेरी डेब्यू फिल्म है, इसका किरदार ऐसा है कि मेरे अंदर से आया कि कितनी मेहनत करनी है. ये तो मुझे करना ही है. मुझे अलग से टास्क लेना अच्छा लगता है, दिल से आता है कि कुछ अच्छा करना है.
रुचि ने आगे बताया कि उन्हें आइटम सॉन्ग से कोई परहेज नहीं हैं. वो ग्लैमर का एक हिस्सा है, जिसमें डांस है तो उसे करने में कोई दिक्कत नहीं है.
कास्टिंग काउच पर क्या बोलीं रुचि
रुचि ने साथ ही इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के चलन को लेकर बात की और कहा कि अगर आप इंडस्ट्री में आ रहे हो तो आपको अपनी सोच के क्लियर होना बहुत जरूरी है. और मुझे लगता है कि कभी कोई किसी का जबरदस्ती फायदा नही उठाता है. सामने वाला मौका देता है तभी ऐसा होता है. आज आप मुझे पैसों का ऑफर दें तो आगे मेरी चॉइस है कि मैं करूं न करूं. आप उसे फायदा उठाना नहीं बोल सकते वहां थोड़ी नासमझी हो जाती है कि वो मैन्यूपुलेट हो जाते हैं. मैं बहुत क्लियर रहती हूं, मुझे कोई चीज अच्छी नहीं लगती तो तुरंत बोल देती हूं. इसलिए मेरे साथ ऐसा नहीं होता.
बता दें, कि रुचि 2023 में मिस हरियाणा का टाइटल भी जीत चुकी हैं. अक्सर वायरल होने के बाद रिएलिटी शोज के ऑफर भी मिलते हैं. तो कया रुचि भी बिग बॉस जैसे किसी रिएलिटी शोज में जाना पसंद करेंगी? तो रुचि ने कहा कि अभी मैं आगे की चीजें डिस्क्लोज नहीं करना चाहती. अभी मैं सिर्फ अपने इस मोमेंट को एंजॉय करना चाहती हूं.