scorecardresearch
 
Advertisement

राधिका यादव

राधिका यादव

राधिका यादव

राधिका यादव (Radhika Yadav) एक 25 वर्षीय हरियाणा की स्टेट‑लेवल टेनिस खिलाड़ी थीं, जिन्होंने कोचिंग भी की. उनका जन्म 23 मार्च 2000 को हुआ था. वे ‘गुरुग्राम’ (Sushant Lok, Sector 57) में रहती थीं और आईटीएफ टूर्नामेंट में डबल्स में 113 वीं रैंक हासिल कर चुकी थीं. 

10 जुलाई 2025 उनकी हत्या हो गई थी. उनके पिता, दीपक यादव ने घर में उनकी पीठ में चार गोलियां चलाई जब वह रसोई में खाना बना रही थीं. राधिका को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वे वहां ही मृत घोषित कर दी गईं. दीपक को गिरफ्तार कर अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

खबरों की मानें तो दीपक ने licensed .32 रिवॉल्वर से कम से कम पांच बार गोली चलाई.

शुरुआत में पुलिस का कहना था कि राधिका एक टेनिस अकादमी चलाती थीं और इसी को लेकर पिता-पुत्री के बीच तनाव था. बताया गया था कि दीपक यादव को अक्सर लोगों से बेटी की कमाई पर निर्भर रहने को लेकर ताने सुनने पड़ते थे, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थे. हालांकि बाद में जांच में पता चला कि दीपक आर्थिक रूप से संपन्न थे और उन्हें किराये की संपत्तियों से अच्छी आमदनी होती थी. इसके बावजूद, लगातार मिल रहे तानों ने उन्हें अवसाद में धकेल दिया था.

एक जांच अधिकारी ने बताया कि राधिका की अपनी कोई अकादमी नहीं थी. वह विभिन्न टेनिस कोर्ट बुक कर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देती थीं. दीपक ने कई बार राधिका से ट्रेनिंग बंद करने के लिए कहा था, लेकिन उसने इनकार कर दिया. यही दोनों के बीच झगड़े की सबसे बड़ी वजह बन गया.

पुलिस ने दीपक यादव की निशानदेही पर उनके घर से पांच गोलियां और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. जांच के दौरान पुलिस उन्हें पटौदी के एक गांव भी लेकर गई. एक करीबी रिश्तेदार ने बताया कि दीपक ने राधिका के टेनिस करियर की शुरुआत से ही उसका साथ दिया था, लेकिन हाल के दिनों में उन्होंने उसे खेल छोड़ने के लिए कई बार कहा था.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दीपक यादव को हिरासत में ले लिया गया है. इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है और समाज में पारिवारिक तनाव की गंभीरता पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.

 

और पढ़ें

राधिका यादव न्यूज़

Advertisement
Advertisement