राधिका यादव के कत्ल की गुत्थी उलझती जा रही है. राधिका के पिता दीपक यादव ने खुद को दोषी बताते हुए कहा, 'मैंने कन्या वध कर दिया और मेरे को मार दो. फांसी दे दो.' पुलिस की शुरुआती जांच में गांव वालों के तानों और बेटी की कमाई खाने की बात को कत्ल की वजह बताया गया था.