उस पिता ने अपने हाथों से अपनी लाडली बेटी का कत्ल किया. अब वही पिता खुद के लिए मौत मांग रहा है. जिस बाप को अपनी गलती का अहसास है, जो इकरार-ए-जुर्म कर रहा है. जो खुद कन्या वध की बात कर रहा है. वो उस वध की वजह बताने में क्यों हिचक रहा है? क्या है राधिका के मर्डर का सच? जानने के लिए देखिए ये वीडियो.