scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • मैटर इलेक्ट्रिक बाइक

मैटर इलेक्ट्रिक बाइक

मैटर इलेक्ट्रिक बाइक

मैटर इलेक्ट्रिक बाइक

मैटर (Matter), एक अहमदाबाद स्थित टेक स्टार्ट-अप कंपनी है. यह जनवरी 2023 से भारत के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्पेस में अपनी शुरुआत करने वाला है. मैटर की पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च होने वाली है (Matter Electric Bike Launch i  India). 

कंपनी ने भारत के पहले लिक्विड-कूल्ड टू-व्हीलर EV बैटरी पैक का अनावरण किया है. कंपनी का मनना है कि इसे भारतीय पर्यावरण और उपयोग की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है. यह एक स्मार्ट बैटरी प्रबंधन प्रणाली और एक इंडिग्रेटेड इंटेलिजेंट थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम (IITMS) के साथ आता है. इस टेक स्टार्ट-अप ने अपनी मैटर ड्राइव 1.0 इलेक्ट्रिक मोटर का भी खुलासा किया है जो लिक्विड कूलिंग के साथ इंटीग्रेटेड इंटेलिजेंट थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम को होस्ट करता है (Matter Electric Bike Features).

इस कंपनी के संस्थापक और समूह सीईओ, मोहन लालभाई हैं और कुमार प्रसाद तेलिकेपल्ली इसके संस्थापक और समूह सीटीओ हैं (Matter Electric Bike Founder and CEO). आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) में मैटर द्वारा आयोजित कार्यक्रम ने कैपिटल इनक्यूबेशन इनसाइट्स एवरीथिंग (CIIE.Co) में भारत और दुनिया के लिए इन-हाउस निर्मित तकनीक का प्रदर्शन किया गया था .

और पढ़ें

मैटर इलेक्ट्रिक बाइक न्यूज़

Advertisement
Advertisement