scorecardresearch
 
Advertisement

महेश्वर हजारी

महेश्वर हजारी

महेश्वर हजारी

महेश्वर हजारी, राजनेता 

महेश्वर हजारी (Maheshwar Hazari) बिहार राज्य के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. वह जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सदस्य के रूप में कल्याणपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं (Maheshwar Hazari constituency). वह चौथी बार विधायक चुने गए हैं. हजारी बिहार विधान सभा के उपाध्यक्ष हैं (Deputy speaker of Bihar assembly). 

महेश्वर हजारी जन्म 9 अक्टूबर 1962 को समस्तीपुर में रामसेवक हजारी के घर हुआ था (Maheshwar Hazari age). उन्होंने 1983 में स्नातक तक की शिक्षा पूरी की (Maheshwar Hazari education. उन्होंने संध्या हजारी से शादी की (Maheshwar Hazari wife). इस दंपत्ति के 3 बेटे और 1 बेटी है (Maheshwar Hazari children).   

हजारी पहली बार लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर वारिसनगर निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधानसभा के लिए चुने गए. वारिसनगर के बाद वे लगातार कल्याणपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करते रहे. उन्होंने पहले बिहार राज्य में उद्योग विभाग, योजना और विकास विभाग के मंत्री के रूप में कार्य किया है. इससे पहले उनके पास शहरी विकास और आवास विभाग का प्रभार था. इस कार्यकाल के दौरान, उन्होंने पटना मेट्रो और न्यू पटना मैप प्लान जैसे कई काम किए थे. बाद में, उन्हें लोक निर्माण विभाग (भवन निर्माण विभाग) का प्रभार भी मिला था. वह एक बार समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी रहे हैं (Maheshwar Hazari political career).
 

और पढ़ें

महेश्वर हजारी न्यूज़

Advertisement
Advertisement