scorecardresearch
 
Advertisement

काठमांडू

काठमांडू

काठमांडू

काठमांडू (Kathmandu), नेपाल (Nepal) की राजधानी और सबसे बड़ा शहर है, जो हिमालय की गोद में बसा एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों से समृद्ध नगर है. यह शहर न केवल नेपाल का प्रशासनिक और राजनीतिक केंद्र है, बल्कि यह देश की आत्मा भी कहा जाता है.

काठमांडू घाटी में स्थित यह शहर लगभग 1400 मीटर (4600 फीट) की ऊंचाई पर समुद्र तल से ऊपर बसा है. यह शहर बगमती नदी के किनारे बसा हुआ है और इसके इतिहास की जड़ें सदियों पुरानी हैं. कभी यह "कांतिपुर" के नाम से जाना जाता था. काठमांडू का नाम "काष्ठमंडप" से लिया गया है. एक लकड़ी से निर्मित प्राचीन मंदिर जो यहां स्थित है.

काठमांडू एक सांस्कृतिक संगम है, जहां हिन्दू और बौद्ध धर्म का गहरा प्रभाव देखा जा सकता है. यहां दर्जनों प्राचीन मंदिर, स्तूप और मठ हैं, जो यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में स्वयंभूनाथ (स्वयंभू स्तूप), बौद्धनाथ स्तूप, पशुपतिनाथ मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर शामिल हैं.

काठमांडू शहर में अनेक दर्शनीय स्थल हैं, जिनमें दरबार स्क्वायर, ठमेल, गर्दन बौद्ध प्रमुख हैं.

 

और पढ़ें

काठमांडू न्यूज़

Advertisement
Advertisement