नेपाल में जारी अशांति के बीच भारतीय श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही एक बस पर हमला हुआ है. काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन कर लौट रहे भारतीय यात्रियों की बस को उपद्रवियों ने निशाना बनाया. बस के शीशे तोड़ दिए गए और यात्रियों के साथ मारपीट व लूटपाट की गई. बस में आंध्र प्रदेश के 46 यात्री सवार थे.