नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन को लेकर चर्चाए जारी हैं. फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश और पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे आगे है. राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक पार्टी सहित कई दलों ने उनके नाम का समर्थन किया है. राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक पार्टी के नेता धवल शमशेर राणा ने बताया कि बहुत सारे लोगों ने सुशीला कार्की का समर्थन किया है.