scorecardresearch
 
Advertisement

होमबाउंड

होमबाउंड

होमबाउंड

"होमबाउंड" (Homebound Movie) 2025 की एक ड्रामा मूवी है. नीरज घयवान इसके लेखक और निर्देशक हैं, जबकि करण जौहर, अदर पूनावाला, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने इसे धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. फिल्म की कहानी न्यूयॉर्क टाइम्स के लेखकार बशारत पीर के 2020 में प्रकाशित लेख पर आधारित है.

"होमबाउंड" में इशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म दो बचपन के दोस्तों की कहानी पर आधारित है, जो राष्ट्रीय पुलिस परीक्षा पास करने का सपना देखते हैं. दोनों दोस्त उत्तर भारत के एक छोटे से गांव से हैं और उनका उद्देश्य पुलिस अधिकारी बनकर समाज में सम्मान पाना है, जिसे उन्होंने कभी महसूस नहीं किया. लेकिन जैसे-जैसे वे अपने लक्ष्य के करीब आते हैं, दबाव और संघर्ष उनके बीच की दोस्ती में दरार डालने लगते हैं.

फिल्म को 21 मई 2025 को कान्स फिल्म फेस्टिवल में "अन सर्टेन रिगार्ड" श्रेणी के तहत दिखाया गया था, जहां इसे दर्शकों और समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली.

"होमबाउंड" का थियेट्रिकल रिलीज 26 सितंबर 2025 को निर्धारित किया गया है. फिल्म में इंस्पायरिंग कहानी के साथ-साथ समाज में व्याप्त चुनौतियों, उम्मीदों और संघर्षों की झलक देखने को मिलेगीय

और पढ़ें

होमबाउंड न्यूज़

Advertisement
Advertisement