करण जौहर की 'होमबाउंड' में थी टीवी की ये हसीना, फिल्म की लंबाई के कारण कटा रोल, हुआ खुलासा

20 Dec 2025

Photo: IMDb

फिल्ममेकर करण जौहर की ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से चुनी गई फिल्म 'होमबाउंड' के चर्चे काफी तेज हैं. कुछ दिनों पहले फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया. 

कौन थी 'होमबाउंड' का हिस्सा?

Photo: IMDb

हालांकि अभी इसकी फाइनल लिस्ट में जगह बननी बाकी है. 'होमबाउंड' में ईशान खट्टर और विशाल जेठवा का काम क्रिटिक्स को बेहद पसंद आया था. फिल्म में जाह्नवी कपूर भी थीं.

Photo: Instagram @ishaankhatter

लेकिन हाल ही में 'होमबाउंड' से जुड़ा एक और खुलासा हुआ. ईशान खट्टर ने बताया कि फिल्म में उनके साथ टीवी एक्ट्रेस रीम शेख भी मौजूद थीं, जिनके साथ उनका लव ट्रैक था. 

Photo: Instagram @ishaankhatter

मगर फिल्म की लंबाई के चलते, उनका रोल कट गया. पहले फिल्म करीब 3.5 घंटे लंबी बनी थी. लेकिन उसे ऑस्कर्स के लिए शॉर्टलिस्ट होने के लिए 2 घंटे का बनाया गया. ईशान ने ये हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया संग बातचीत में रिवील किया.

Photo: Instagram @reem_sameer8

एक्टर ने कहा, 'ये लव ट्रैक बहुत खूबसूरती से लिखा गया था और डायरेक्टर नीरज के लिए काफी पर्सनल भी था. हमने इसे शूट भी कर लिया था. रीम शेख ने उस किरदार को निभाया था और वो कमाल की थीं, सबको बहुत पसंद आया.'

Photo: Instagram @reem_sameer8

'लेकिन फिल्म की अंतिम जरूरतों और उसकी बेहतरी को देखते हुए कभी-कभी कुछ फैसले लेने पड़ते हैं. मुझे ये बात काफी पहले समझ आ गई थी कि कभी-कभी अपने सबसे प्यारे हिस्सों को भी हटाना पड़ता है.'

Photo: Instagram @ishaankhatter

बता दें कि 'होमबाउंड' में विशाल जेठवा के साथ जाह्नवी कपूर का लव ट्रैक दिखाया गया था. इसे सितंबर के महीने में थिएटर्स में रिलीज किया गया. अब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.

Photo: Instagram @ishaankhatter