गोपाल खेमका (Gopal Khemka Murder Case) एमबीबीएस डॉक्टर थे, जिन्होंने पटना (Patna) के राजेंद्र नगर में “मगध अस्पताल” की स्थापना की. 4 जुलाई की रात करीब 11:30 बजे, गांधी मैदान के पास अपने वाहन से घर लौटते समय बाइक सवार हमलावर ने उन्हें सिर में गोली मारी और फरार हो गया. पास की CCTV फुटेज में सारी घटना कैद हो गई
बिहार पुलिस और STF ने SIT गठित की. डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि मामला प्राथमिकता है और लगभग दर्जन भर लोगों की पूछताछ हो चुकी है, साथ ही बेघर जेल में छापेमारी भी हुई.
गोपाल खेमका के पास मेडिकल स्टोर, हाजीपुर में गत्ते की फैक्ट्री और Exhibition रोड, पटना पर पेट्रोल पंप भी था. उन्हें भाजपा से भी जुड़ा माना जाता था, हालांकि अपने बड़े बेटे गुंजन की हत्या (2018) के बाद उन्होंने राजनीति और कुछ व्यवसायों से दूरी बना ली था.
उनके बड़े बेटे गुंजन खेमका की 2018 में हत्या हुई थी. उस समय गोपाल खेमका की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठे थे. वे भी भाजपा से जुड़े थे. खेमका के परिवार को पहले से ही सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन अप्रैल 2024 से सुरक्षा रद्द कर दी गई थी.
खबरों के मुताबिक एक आरोपी रोशन कुमार को खेमका के अंतिम संस्कार पर ही हिरासत में लिया गया. पुलिस के मुताबिक, हत्याकांड छापेबाजी से भरी साजिश थी. अपराधियों ने पहले दलदली रोड के एक चाय स्टॉल पर मिलकर रैकी की.
DGP विनय कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं जांच की मॉनीटरिंग कर रहे हैं, और केस को जल्द ही सुलझाने का दावा किया गया है.
बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने गोपाल खेमका हत्याकांड का उल्लेख करते हुए कहा है कि ऐसा लग रहा था जैसे बिहार हिल गया. उन्होंने कहा कि हमने सभी आरोपियों को पकड़ा और अब ट्रायल भी शुरू हो गया है.
आईजी ने बताया कि यह कार्रवाई एसएसपी कार्तिकेयन शर्मा द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है. जांच में यह स्पष्ट हुआ कि थानेदार राजेश कुमार ने खेमका हत्याकांड के दौरान अपने कर्तव्यों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरती, जिससे न केवल मामले की तहकीकात प्रभावित हुई बल्कि अपराधियों को भी लाभ मिला.
पटना के चर्चित व्यापारी गोपाल खेमका हत्याकांड में लापरवाही बरतने पर गांधी मैदान थाने के SHO राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई पटना SSP की सिफारिश पर पटना IG ने की है.
पटना में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में किराना दुकानदार विक्रम कुमार झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना ठीक एक सप्ताह पहले हुए कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड के बाद हुई है, जिससे राजधानी में दहशत और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं.
Gopal Khemka Murder Case: बिहार की राजधानी पटना में चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने मंगलवार को बताया कि इस हत्याकांड का असली मास्टरमाइंड अशोक साव है. उसने प्रॉपर्टी विवाद में हत्या की साजिश रची थी.
Gopal Khemka Murder Case में बड़ा खुलासा... अशोक साव ही मास्टरमाइंड
बिहार में कानून व्यवस्था का मुद्दा गरमाया हुआ है. कारोबारी गोपाल खेमका की दिन दहाड़े हत्या के बाद सुशासन पर सवाल उठने लगे हैं. पुलिस ने इस मामले में सुपारी किलर और सुपारी देने वाले को गिरफ्तार किया है, साथ ही एक आरोपी को एनकाउंटर में ढेर भी कर दिया है. इस घटना के बाद आज राहुल गांधी पटना में गोपाल खेमका के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
बिहार पुलिस ने गोपाल खेमका मर्डर केस को सुलझाने का दावा किया. पुलिस मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई, जिसमें कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे. पुलिस ने इस दौरान बताया कि इस मामले में शूटर उमेश यादव और मास्टरमाइंड अशोक साव को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गोपाल खेमका की हत्या के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. सुपारी की रकम में से शूटर उमेश यादव को एक लाख रुपये एडवांस मिले थे. पुलिस को उमेश के पास से हत्याकांड में इस्तेमाल की गई बाइक, एक पिस्तौल, 80 कारतूस, दो मोबाइल फोन और 1 लाख रुपये कैश मिला है.
क्या सुलझ गई Gopal Murder Case की मिस्ट्र? कारोबारी अशोक साव ही इस पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड?
पटना में कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने हत्या के आरोप में कारोबारी अशोक साव को गिरफ्तार किया है. अशोक साव को हत्या का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. पुलिस को शक है कि अशोक साव ने हत्या की सुपारी दी थी.
पटना में हुए कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड के मास्टरमाइंड अशोक साव को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि अशोक साव एक बड़ा कारोबारी है और जमीन के कारोबार से जुड़ा है. यह गिरफ्तारी तब हुई जब पुलिस ने शूटरों को पनाह देने वाले फ्लैट नंबर 601 के मालिक की तलाश की.
पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. एक दिन पहले गोली मारने वाले शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. आज सुबह पुलिस ने शूटर को हथियार मुहैया कराने वाले विकास उर्फ राजा का एनकाउंटर कर दिया. जानकारी के अनुसार, इस हत्याकांड के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी, जिसमें से शूटर को एक लाख रुपये मिले थे.
बिहार के प्रमुख व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड अशोक साव को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी. शूटर उमेश यादव को एडवांस में 1 लाख रुपये मिले थे. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि अपराधियों को ठोकने का आदेश है और सरकार किसी को नहीं बख्शेगी.
4 जुलाई को कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के बाद गठित एसआईटी ने जांच शुरू की. इस मामले में अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें शूटर उमेश यादव भी शामिल है. पुलिस ने हथियार बरामद करने के लिए एक शख्स को उस जगह पर ले गई जहां हथियार छिपाए गए थे. इस दौरान पुलिस और उस शख्स के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें विकास उर्फ राजा नाम का शख्स मारा गया.
पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस हत्याकांड के शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. उमेश यादव की निशानदेही पर पुलिस ने हथियार मुहैया कराने वाले विकास उर्फ राजा को पटना सिटी के मालसलामी इलाके में एक एनकाउंटर में मार गिराया है.
पटना में दिनदहाड़े कारोबारी की हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. इस हत्याकांड में अब तक कुछ लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं, लेकिन पुलिस उस शख्स की तलाश कर रही है जिसने इस पूरी साजिश को अंजाम दिया और सुपारी दी. पटना पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में विकास उर्फ राजा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था.
पटना में कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को आज कई कामयाबी मिली. एक दिन पहले खेमका को गोली मारने वाला गिरफ्तार हुआ तो आज सुबह-सुबह पुलिस ने शूटर को हथियार देने वाले का एनकाउंटर कर दिया. इस मामले में पुलिस ने अबतक 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. देखें 'आज सुबह'.
पटना में खेमका हत्याकांड के आरोपी विकास उर्फ राजा को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. यह घटना पटना के गंगा किनारे एक ईंट भट्ठे के सुनसान इलाके में हुई. पुलिस को उमेश यादव की निशानदेही पर राजा के यहाँ छिपे होने की जानकारी मिली थी. पुलिस के अनुसार, जब टीम मौके पर पहुँची तो आरोपी की तरफ से फायरिंग की गई, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई और राजा को गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौत हो गई.
कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर बिहार पुलिस और नीतीश सरकार बैकफुट पर है. कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. सबसे चिंता की बात ये है कि 24 घंटे के भीतर बिहार में 9 लोगों का कत्ल हो गया. देखें '9 बज गए'.
पटना पुलिस को व्यापारी गोपाल खेमका हत्याकांड में अहम सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्याकांड के मास्टरमाइंड कारोबारी अशोक साव को गिरफ्तार किया है. इसे लेकर पुलिस जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है.