scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • गोपाल खेमका मर्डर केस

गोपाल खेमका मर्डर केस

गोपाल खेमका मर्डर केस

गोपाल खेमका मर्डर केस

गोपाल खेमका (Gopal Khemka Murder Case) एमबीबीएस डॉक्टर थे, जिन्होंने पटना (Patna) के राजेंद्र नगर में “मगध अस्पताल” की स्थापना की. 4 जुलाई की रात करीब 11:30 बजे, गांधी मैदान के पास अपने वाहन से घर लौटते समय बाइक सवार हमलावर ने उन्हें सिर में गोली मारी और फरार हो गया. पास की CCTV फुटेज में सारी घटना कैद हो गई

बिहार पुलिस और STF ने SIT गठित की. डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि मामला प्राथमिकता है और लगभग दर्जन भर लोगों की पूछताछ हो चुकी है, साथ ही बेघर जेल में छापेमारी भी हुई.

गोपाल खेमका के पास मेडिकल स्टोर, हाजीपुर में गत्ते की फैक्ट्री और Exhibition रोड, पटना पर पेट्रोल पंप भी था. उन्हें भाजपा से भी जुड़ा माना जाता था, हालांकि अपने बड़े बेटे गुंजन की हत्या (2018) के बाद उन्होंने राजनीति और कुछ व्यवसायों से दूरी बना ली था.
उनके बड़े बेटे गुंजन खेमका की 2018 में हत्या हुई थी. उस समय गोपाल खेमका की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठे थे. वे भी भाजपा से जुड़े थे. खेमका के परिवार को पहले से ही सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन अप्रैल 2024 से सुरक्षा रद्द कर दी गई थी.

खबरों के मुताबिक एक आरोपी रोशन कुमार को खेमका के अंतिम संस्कार पर ही हिरासत में लिया गया. पुलिस के मुताबिक, हत्याकांड छापेबाजी से भरी साजिश थी. अपराधियों ने पहले दलदली रोड के एक चाय स्टॉल पर मिलकर रैकी की. 

DGP विनय कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं जांच की मॉनीटरिंग कर रहे हैं, और केस को जल्द ही सुलझाने का दावा किया गया है. 

और पढ़ें

गोपाल खेमका मर्डर केस न्यूज़

Advertisement
Advertisement