पटना में खेमका हत्याकांड के आरोपी विकास उर्फ राजा को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. यह घटना पटना के गंगा किनारे एक ईंट भट्ठे के सुनसान इलाके में हुई. पुलिस को उमेश यादव की निशानदेही पर राजा के यहाँ छिपे होने की जानकारी मिली थी. पुलिस के अनुसार, जब टीम मौके पर पहुँची तो आरोपी की तरफ से फायरिंग की गई, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई और राजा को गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौत हो गई.