पटना के गोपाल खेमका मर्डर केस की गुत्थी अब लगभग सुलझ गई है. मंगलवार को पटना पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर पहले एक आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया, फिर कारोबारी अशोक साव को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले सोमवार को पुलिस ने शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया था. माना जा रहा है कि कारोबारी अशोक साव ही इस पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड है जिसने उमेश को गोपाल खेमका की सुपारी दी थी.
विकास उर्फ राजा ने दिए थे हथियार
वहीं पटना पुलिस ने एनकाउंटर में विकास उर्फ राजा नाम के एक आरोपी को मार गिराया है. पटना के माल सलामी इलाके में रात 2:45 बजे हुई इस मुठभेड़ में राजा मारा गया. माना जा रहा था कि उसके तार शूटर उमेश यादव से जुड़े थे. घटनास्थाल से पुलिस ने एक पिस्टल, गोलियां और खोखे बरामद किए गए हैं. राजा ने ही गोपाल खेमका की हत्या के लिए उमेश को हथियार मुहैया कराया था.
यह भी पढ़ें: किसने दी 10 लाख की सुपारी? गोपाल खेमका मर्डर केस से उमेश और राजा का क्या कनेक्शन है
शूटर उमेश यादव ने ली थी खेमका की सुपारी
एक दिन पहले पुलिस ने उमेश यादव नाम के एक शूटर को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उसे मालसलामी इलाके से गिरफ्तार किया. उमेश कुमार की निशानदेही पर कोतवाली थाना से सटे उदयगिरी अपार्टमेंट में एसटीएफ और पटना पुलिस ने छापेमारी की थी. शूटर उमेश ने ही खेमका के नाम की सुपारी ली थी. पुलिस ने गंगा किनारे से हथियार भी बरामद किया है.
उमेश को दी गई थी 10 लाख की सुपारी
बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने दावा किया था कि गोपाल खेमका की हत्या में शामिल शूटर उमेश को एक 'राजनीतिक व्यक्ति' ने हत्या करने के लिए किराए पर लिया था. गोपाल खेमका की हत्या के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. सुपारी की रकम में से शूटर उमेश यादव को एक लाख रुपये एडवांस मिले थे. पुलिस को उमेश के पास से हत्याकांड में इस्तेमाल की गई बाइक, एक पिस्तौल, 80 कारतूस, दो मोबाइल फोन और 1 लाख रुपये कैश मिला है.
माना जा रहा था कि इस हत्याकांड में पटना के एक बड़े कारोबारी का हाथ हो सकता है, जिसके उदयगिरी अपार्टमेंट स्थित घर पर उमेश यादव घटना को अंजाम देने के बाद कुछ देर के लिए रुका था. अब खबर आ रही है कि पुलिस ने इस अपार्टमेंट में छापेमारी कर कारोबारी अशोक साव को भी गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: गोपाल खेमका के मर्डर की सुपारी देने वाला अशोक साव गिरफ्तार, 10 लाख रुपये में हायर किया था किलर
जेडीयू ने थपथपाई पुलिस की पीठ
शुक्रवार सुबह पटना के गांधी मैदान इलाके में अपने आवास के बाहर गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सात साल पहले उनके बेटे की भी हाजीपुर में हत्या कर दी गई थी. राजा के एनकाउंटर के बाद सत्ताधारी जनता दल (यूनाइटेड) ने पुलिस की सराहना की और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन में कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा.
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, 'बिहार पुलिस ने इस मामले में बड़ी सफलता हासिल की है और लगभग पूरे केस को सुलझा लिया है. एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरे आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया है. पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है.'
उन्होंने कहा, 'मैं विपक्ष को यह बताना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन में जो भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाया जाएगा, उसे किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री स्वयं हर घटना की निगरानी करते हैं.'