पटना में दिनदहाड़े कारोबारी की हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. इस हत्याकांड में अब तक कुछ लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं, लेकिन पुलिस उस शख्स की तलाश कर रही है जिसने इस पूरी साजिश को अंजाम दिया और सुपारी दी. पटना पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में विकास उर्फ राजा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था.