पटना में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बेखौफ नजर आए जब रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी आशोचक इलाके में एक किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान विक्रम कुमार झा के रूप में हुई है, जो 'त्रिशा मिनी मार्ट' नामक किराना दुकान चलाते थे.
जानकारी के मुताबिक, विक्रम झा अपने किराए के मकान के नीचे दुकान चलाते थे. शुक्रवार की रात करीब 10:30 बजे तीन बाइक सवार अपराधी आए और उन्हें गोली मार दी. गोली लगने के बाद घायल अवस्था में उन्हें एनएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: पटना: वेटरनरी कॉलेज में फायरिंग के बाद छात्रों का हंगामा, अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान
दरभंगा के रहने वाले थे विक्रम झा
स्थानीय लोगों ने बताया कि, त्रिशा मिनी मार्ट को खोले हुए एक साल ही हुआ था. विक्रम झा दरभंगा के लहेरियासराय के रहने वाले थे और पटना में किराए पर रहकर कारोबार कर रहे थे. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. पटना के ईस्ट एसपी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. हत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
गोपाल खेमका की हत्या के बाद की घटना
यह घटना तब हुई है जब महज एक सप्ताह पहले पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका की भी हत्या कर दी गई थी. खेमका को उनके घर के बाहर गोलियों से छलनी कर दिया गया था. पुलिस ने उस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था और एक मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में ढेर भी कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ा खुलासा... अशोक साव ही मास्टरमाइंड, 4 लाख में दी सुपारी, पुलिस ने बताई दुश्मनी की वजह
पुलिस का मानना है कि खेमका की हत्या के लिए प्लानिंग की गई और प्लानिंग की तहत उनकी हत्या की गई. माना जा रहा है कि कई साजिशकर्ताओं की मदद से इसे अंजाम दिया गया था, जिनमें वे जासूस भी शामिल थे जिन्होंने 4 जुलाई की रात को व्यवसायी की गतिविधियों पर नजर रखी थी.