scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • इंग्लैंड का भारत दौरा 2025

इंग्लैंड का भारत दौरा 2025

इंग्लैंड का भारत दौरा 2025

इंग्लैंड का भारत दौरा 2025

साल 2025 की शुरुआत भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक रही. इंग्लैंड की टीम ने भारत का दौरा किया, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई (England tour of India 2025). 

भारत और इंग्लैंड के बीच जनवरी–फरवरी 2025 में आयोजित पांच मैचों की टी20 सीरीज भारत ने 4–1 से शानदार जीत हासिल की और फरवरी 2025 में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने पूरी क्लीन स्वीप करते हुए 3‑0 से शानदार जीत दर्ज की.

पांच मैचों की टी20 सीरीज में दोनों टीमों ने नए और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया. भारत ने सीरीज 3-2 से जीतकर घरेलू सरजमीं पर अपनी श्रेष्ठता कायम रखी. कप्तान सूर्यकुमार यादव की आक्रामक कप्तानी और शानदार बल्लेबाज़ी ने सभी को प्रभावित किया. वहीं, युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने लगातार विकेट लेकर इंग्लैंड को दबाव में रखा.

इंग्लैंड की ओर से फिल सॉल्ट और हैरी ब्रूक ने शानदार बल्लेबाज़ी की, लेकिन उनकी टीम मध्यक्रम की विफलता और भारतीय गेंदबाजी के आगे अक्सर जूझती नजर आई. तीसरे और निर्णायक पांचवें मुकाबले में भारत की फील्डिंग और डेथ ओवर की रणनीति काबिले तारीफ रही.

तो वहीं वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने दमदार वापसी की और सीरीज 2-1 से अपने नाम की. पहले मैच में भारत ने बड़ी जीत दर्ज की थी, जिसमें शुभमन गिल के शतक और कुलदीप यादव की फिरकी ने अहम भूमिका निभाई. हालांकि, अगले दो मुकाबलों में इंग्लैंड ने संतुलित प्रदर्शन के दम पर जीत हासिल की.

जॉनी बेयरस्टो और जो रूट की अनुभवी जोड़ी ने मध्यक्रम को संभालते हुए बड़ी पारियां खेलीं, वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने फिट होकर वापसी करते हुए मैच विनिंग स्पेल डाले. भारत की ओर से श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा ने अच्छी कोशिश की, पर टीम एकजुट प्रदर्शन नहीं कर सकी.

और पढ़ें

इंग्लैंड का भारत दौरा 2025 न्यूज़

Advertisement
Advertisement