साल 2025 की शुरुआत भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक रही. इंग्लैंड की टीम ने भारत का दौरा किया, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई (England tour of India 2025).
भारत और इंग्लैंड के बीच जनवरी–फरवरी 2025 में आयोजित पांच मैचों की टी20 सीरीज भारत ने 4–1 से शानदार जीत हासिल की और फरवरी 2025 में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने पूरी क्लीन स्वीप करते हुए 3‑0 से शानदार जीत दर्ज की.
पांच मैचों की टी20 सीरीज में दोनों टीमों ने नए और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया. भारत ने सीरीज 3-2 से जीतकर घरेलू सरजमीं पर अपनी श्रेष्ठता कायम रखी. कप्तान सूर्यकुमार यादव की आक्रामक कप्तानी और शानदार बल्लेबाज़ी ने सभी को प्रभावित किया. वहीं, युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने लगातार विकेट लेकर इंग्लैंड को दबाव में रखा.
इंग्लैंड की ओर से फिल सॉल्ट और हैरी ब्रूक ने शानदार बल्लेबाज़ी की, लेकिन उनकी टीम मध्यक्रम की विफलता और भारतीय गेंदबाजी के आगे अक्सर जूझती नजर आई. तीसरे और निर्णायक पांचवें मुकाबले में भारत की फील्डिंग और डेथ ओवर की रणनीति काबिले तारीफ रही.
तो वहीं वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने दमदार वापसी की और सीरीज 2-1 से अपने नाम की. पहले मैच में भारत ने बड़ी जीत दर्ज की थी, जिसमें शुभमन गिल के शतक और कुलदीप यादव की फिरकी ने अहम भूमिका निभाई. हालांकि, अगले दो मुकाबलों में इंग्लैंड ने संतुलित प्रदर्शन के दम पर जीत हासिल की.
जॉनी बेयरस्टो और जो रूट की अनुभवी जोड़ी ने मध्यक्रम को संभालते हुए बड़ी पारियां खेलीं, वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने फिट होकर वापसी करते हुए मैच विनिंग स्पेल डाले. भारत की ओर से श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा ने अच्छी कोशिश की, पर टीम एकजुट प्रदर्शन नहीं कर सकी.
रणजी ट्रॉफी 2025-26 में धमाकेदार शतक के बाद Karun Nair ने टीम इंडिया से बाहर होने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड दौरे के बाद उन्हें “एक सीरीज से ज्यादा मौका मिलना चाहिए था”. करुण ने Chief Selector Ajit Agarkar के चयन फैसलों पर भी सवाल उठाए और कहा कि उनका लक्ष्य अब बस रन बनाना और वापसी करना है.
ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने पहले दिन चोट लगने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी. भारत के खिलाफ जब इंग्लैंड के नौ विकेट गिर चुके थे, तब उन्होंने दर्द में होने के बावजूद वो बल्लेबाजी करने मैदान में आए. उनकी इस बहादुरी पर दर्शकों ने तालियां बजाईं और भारतीय टीम ने भी सम्मान दिखाया. मैच के बाद शुभमन गिल ने भी वोक्स की हिम्मत की तारीफ की.
IND vs ENG टेस्ट में कबूतर की एंट्री! जानिए अगर गेंद टकरा जाती तो क्या होता? क्रिकेट में डेड बॉल रूल क्या कहता है?
20 जून को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट का पहला दिन था, जहां कप्तान शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली लेकिन टेस्ट के पहले दिन शुभमन काले रंग के शॉक्स पहनकर उतरे थे, जिसे लेकर अब बवाल मचा है
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से खेला जाना है.इस मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. बतौर टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का ये पहला मुकाबला होने जा रहा है.
भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस ब्लॉकबस्टर टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा बदलाव देखने को मिला था. इस बार ये टेस्ट सीरीज 'तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम पर खेली जाएगी.
टीम इंडिया में आठ साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर को लेकर केएल राहुल हुए इमोशनल. बीसीसीआई ने नायर की वापसी पर राहुल का इमोशनल वीडियो शेयर किया.
भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगी, जो उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के सफर की भी शुरुआत होगी. हालांकि इस बार टीम काफी युवा और अनुभवहीन है, लेकिन इसके बावजूद टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया का सफर आसान कर सकते हैं.
India Tour Of England 2025 Press Conference: टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने स्पष्ट तौर पर यह नहीं बताया कि आगामी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में जसप्रीत बुमराह किन तीन टेस्ट में खेलेंगे, लेकिन उन्होंने भरोसा जताया कि तेज़ गेंदबाज़ी इकाई बुमराह की गैरहाज़िरी में भी वर्कलोड संभालने में सक्षम है.
India Tour Of England 2025 Press Conference: 20 जून से टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा शुरू हो रहा है,जहां टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए रवाना होने से पहले गुरुवार को नवनियुक्त टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
India Tour Of England 2025 Press Conference: आईपीएल 2025 के समापन के बाद टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड में शुरू हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अब तैयार है. कुछ खिलाड़ी पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. जबकि कुछ खिलाड़ी जल्द ही वहां पहुंचेंगे.
अय्यर का बल्ला पिछले कुछ समय से आग उगल रहा है. हाल ही में भारत में घरेलू क्रिकेट (फर्स्ट-क्लास क्रिकेट) में भी उन्होंने लाल गेंद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. पोंटिंग को उम्मीद थी कि इस फॉर्म के आधार पर अय्यर को टेस्ट टीम में मौका मिल जाएगा. लेकिन उन्हें टीम में नहीं चुना गया.
भारत ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त करके टेस्ट क्रिकेट में एक नया युग शुरू किया है. गिल प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह अभी तक पूरी तरह निखर कर सामने नहीं आ पाए हैं.
बुमराह ने कहा, 'आपको थोड़ा स्मार्ट होना पड़ेगा और अपनी बॉडी का इस्तेमाल सोच-समझकर करना पड़ेगा. एक क्रिकेटर के तौर पर मैं कभी कुछ छोड़ना नहीं चाहता और हमेशा खेलता रहना चाहता हूं. इस वक्त मैं ठीक हूं, लेकिन मैं कोई टारगेट नहीं बनाता कि मुझे इतने मैच खेलने हैं या इतने विकेट लेने हैं.'
इंग्लैंड लॉयन्स और इंडिया-ए के बीच चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में करुण नायर ने शानदार दोहरा शतक जड़ दिया है. अपनी इस पारी में नायर ने 272 गेंदों में 26 चौके और एक छक्का लगाया.
श्रेयस अय्यर फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने पंजाब किंग्स को IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचाया है, फिर भी उन्हें 20 जून से लीड्स में शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली. जबकि श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से कमाल के फॉर्म में हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए एक उपयुक्त विकल्प न मिलने के कारण टी. दिलीप को एक बार फिर टीम का फील्डिंग कोच नियुक्त किया है. पिछले महीने भारत की 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद कोचिंग स्टाफ में बदलाव करते हुए BCCI ने दिलीप और सहायक कोच अभिषेक नायर को हटा दिया था.
गिल को शनिवार को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. उनके नेतृत्व में टीम का पहला असाइनमेंट इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ है, जहां उनके पास कोहली और रोहित जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी नहीं होंगे.
लगभग दो साल से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि वह अभी भी टेस्ट टीम में वापसी का सपना देखते हैं, लेकिन अपने करियर की दिशा को लेकर उन्हें कोई पछतावा नहीं है.
अगले महीने 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इस दौरे के लिए टीम इंडिया ने अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. इस टीम में कई युवा चेहरों को मौका दिया गया है.
इंग्लैंड की धरती पर भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड बेहतर नहीं रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में भारत ने अबतक (1932-2022) 67 टेस्ट मैच खेले है. इस दौरान उसे सिर्फ 9 टेस्ट में जीत मिली है, जबकि 36 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. 22 मैच ड्रॉ भी रहे.