scorecardresearch
 

IND vs ENG: टेस्ट कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने कोहली-रोहित को लेकर किया बड़ा दावा, बोले- कप्तान बनना मेरे...

गिल को शनिवार को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. उनके नेतृत्व में टीम का पहला असाइनमेंट इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ है, जहां उनके पास कोहली और रोहित जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी नहीं होंगे.

Advertisement
X
टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल.
टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल.

टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की नेतृत्व शैली एक-दूसरे से काफी अलग थी, लेकिन इन दोनों दिग्गजों और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम को विदेशों में टेस्ट सीरीज़ जीतने का ब्लूप्रिंट दिया है.

गिल को शनिवार को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. उनके नेतृत्व में टीम का पहला असाइनमेंट इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ है, जहां उनके पास कोहली और रोहित जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी नहीं होंगे. गिल ने रविवार को बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में कहा, रोहित भाई, विराट भाई और अश्विन भाई जैसे खिलाड़ियों ने हमें वो ब्लूप्रिंट दिया है कि विदेश में कैसे टूर करना है और मैच व सीरीज़ कैसे जीतनी है.

गिल ने कहा कि उसे अमल में लाना एक अलग बात है, लेकिन हमारे पास जो ब्लूप्रिंट है, उसकी वजह से हमें यह पता है कि कैसे विदेशी सरजमीं पर जाकर सीरीज़ जीतनी है. गिल ने कहा कि कोहली और रोहित की कप्तानी शैली अलग जरूर थी, लेकिन उनका उद्देश्य एक ही था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया वाली गलती न दोहराए टीम इंडिया...', संजय बांगड़ ने नए कप्तान गिल को दी खास सलाह

क्या बोले शुभमन गिल

गिल ने कहा कि जब मैं छोटा था तो भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों से प्रेरित होता था और यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे विराट भाई और रोहित भाई जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला. दोनों की स्टाइल काफी अलग थी, लेकिन यह देखना बहुत प्रेरणादायक था कि दोनों एक ही लक्ष्य की दिशा में काम कर रहे थे. एक कप्तान के रूप में आप जीतना चाहते हैं, और आपकी शैली अलग हो सकती है. दोनों में काफी अंतर था, लेकिन वे अपने-अपने तरीकों में समान भी थे.

गिल ने कहा, विराट भाई हमेशा बहुत आक्रामक रहते थे, नेतृत्व में भूख और जुनून दिखता था. वहीं रोहित भाई का आक्रामक रवैया शायद उनकी बॉडी लैंग्वेज में न दिखे, लेकिन वो भी मैदान पर बहुत अटैकिंग थे.

गिल ने कहा कि टेस्ट कप्तान बनाया जाना थोड़ा भारी अनुभव है, लेकिन यह एक बड़ी जिम्मेदारी भी है. ऐसा मौका मिलना बहुत बड़ा सम्मान है और यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. मैं इस चुनौतीपूर्ण अवसर के लिए तैयार हूं, और मुझे लगता है कि इंग्लैंड के खिलाफ आने वाली सीरीज़ बहुत रोमांचक होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement