India Tour Of England 2025 Press Conference: टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने स्पष्ट तौर पर यह नहीं बताया कि आगामी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में जसप्रीत बुमराह किन तीन टेस्ट में खेलेंगे, लेकिन उन्होंने भरोसा जताया कि तेज़ गेंदबाज़ी इकाई बुमराह की गैरहाज़िरी में भी वर्कलोड संभालने में सक्षम है. गंभीर ने कहा कि हमने अब तक यह फैसला नहीं लिया है कि कौन से तीन मैचों में (उन्हें) खेलाना है. हालांकि यह अभी भी तय नहीं है कि बुमराह केवल तीन ही टेस्ट खेलेंगे.
भारत के चयन समिति प्रमुख अजीत अगरकर ने दौरे की टीम की घोषणा के दौरान बताया था कि मेडिकल टीम की सलाह के अनुसार 31 वर्षीय बुमराह सभी पांच टेस्ट नहीं खेलेंगे. गंभीर ने प्रस्थान पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के साथ कहा, "देखिए, जसप्रीत बुमराह जैसा खिलाड़ी रिप्लेस करना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन हमारे पास पर्याप्त गुणवत्ता है."
उन्होंने आगे कहा, "मैंने पहले भी (चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान) कहा है कि यह किसी और को मौका देता है और हमारे पास बहुत टैलेंट है. मैं जानता हूं कि वह एक क्वालिटी गेंदबाज़ हैं, लेकिन हमारे पास स्क्वाड में पर्याप्त क्वालिटी है."
गिल ने कहा, "हमने पर्याप्त गेंदबाज़ चुने हैं और हमारे पास एक बेहतरीन पेस बैटरी है. हमारे तेज़ गेंदबाज़ किसी भी परिस्थिति से हमें टेस्ट मैच जिता सकते हैं."
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
इंग्लैंड की धरती पर भारत का रिकॉर्ड
इंग्लैंड की धरती पर भारत की जीत का टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में भारत ने अब तक (1932-2022) 67 टेस्ट मैच खेले है. इनमें से भारत को सिर्फ 9 टेस्ट में जीत मिली है, जबकि 36 मैचों में हार झेलनी पड़ी. 22 मैच ड्रॉ रहे. महेंद्र सिंह धोनी (2011-2014) का कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की धरती पर खराब रिकॉर्ड रहा. 9 टेस्ट मैचों में भारत को एक ही जीत मिली, जबकि इंग्लिश टीम को 7 में जीत मिली. एक मैच ड्रॉ रहा.
जानें 5 मैचों की सीरीज का पूरा शेड्यूल
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज हेडिंग्ले के लीड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होने वाली है, जिसका पहला मैच 20 से 24 जून तक होगा. अगला टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में 2 से 6 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा.तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा. फिर मैनचेस्टर 23 जुलाई से 27 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट की मेजबानी करेगा. इस रोमांचक सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल में खेला जाना है.