भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बुधवार को श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल नहीं किए जाने पर सीधे जवाब देने से इनकार कर दिया. हालांकि उन्होंने IPL फाइनल के लिए देश की तीनों सेनाओं के प्रमुखों को आमंत्रित करने के BCCI के फैसले की जमकर तारीफ की.
श्रेयस अय्यर फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने पंजाब किंग्स को IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचाया है, फिर भी उन्हें 20 जून से लीड्स में शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली. जबकि श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से कमाल के फॉर्म में हैं. टीम इंडिया के लिए भी उन्होंने कई शानदार पारियां खेली थीं. बता दें कि इस दौरे के लिए शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है और ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर ने बताया पंजाब की सफलता का सीक्रेट, इस युवा खिलाड़ी को बताया बेखौफ
अय्यर के सवाल पर क्या बोले कोच गंभीर
जब अय्यर के चयन पर उनसे सवाल पूछा गया तो गंभीर ने सिर्फ इतना कहा, "मैं चयनकर्ता नहीं हूं." हालांकि गंभीर ने BCCI की तारीफ करते हुए कहा कि "आमतौर पर हम BCCI की बहुत आलोचना करते हैं, लेकिन यह कदम अविश्वसनीय है." BCCI ने यह पहल की है कि पूरा देश एकजुट है और हमें हमारी सशस्त्र सेनाओं को उनके निःस्वार्थ बलिदान के लिए सलाम करना चाहिए. यह सम्मान देने वाला कदम है और इसके लिए हमें BCCI को क्रेडिट देना चाहिए."
यह भी पढ़ें: यशस्वी-राहुल होंगे ओपनर... इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग XI कैफ ने बताई
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने पहले ही घोषणा की थी कि IPL फाइनल (3 जून, अहमदाबाद) के लिए भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुखों, अन्य शीर्ष अधिकारियों और कुछ सैनिकों को भी आमंत्रित किया गया है.
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
इंग्लैंड में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं
इंग्लैंड की धरती पर भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड बेहतर नहीं रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में भारत ने अबतक (1932-2022) 67 टेस्ट मैच खेले है. इस दौरान उसे सिर्फ 9 टेस्ट में जीत मिली है, जबकि 36 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. 22 मैच ड्रॉ भी रहे. एमएस धोनी (2011-2014) का कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की धरती पर सबसे खराब रिकॉर्ड रहा. उनकी कप्तानी में इंग्लिश धरती पर भारत को 9 टेस्ट मैचों में से सिर्फ एक में जीत मिली, जबकि सात में हार का सामना करना पड़ा. एक मैच ड्रॉ पर छूटा.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन