scorecardresearch
 

टेस्ट टीम में सेलेक्ट नहीं होने से और खतरनाक हुए श्रेयस अय्यर... रिकी पोंटिंग ने IPL खिताब को लेकर किया बड़ा दावा

अय्यर का बल्ला पिछले कुछ समय से आग उगल रहा है. हाल ही में भारत में घरेलू क्रिकेट (फर्स्ट-क्लास क्रिकेट) में भी उन्होंने लाल गेंद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. पोंटिंग को उम्मीद थी कि इस फॉर्म के आधार पर अय्यर को टेस्ट टीम में मौका मिल जाएगा. लेकिन उन्हें टीम में नहीं चुना गया.

Advertisement
X
कमाल की लय में हैं श्रेयस अय्यर.
कमाल की लय में हैं श्रेयस अय्यर.

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान श्रेयस अय्यर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को गलत साबित करने और पंजाब किंग्स को उनका पहला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब दिलाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. दरअसल, जब भारत ने इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी 18 सदस्यीय टेस्ट टीम घोषित की तो उसमें श्रेयस अय्यर का नाम नहीं था, लेकिन इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इसका जवाब रन बनाकर और पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल फाइनल में पहुंचाकर दिया. 

पंजाब किंग्स के मुख्य कोच पोंटिंग ने अय्यर के टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने पर चर्चा की. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा कि इस मिडल-ऑर्डर बल्लेबाज ने उस निराशा को पीछे छोड़कर आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए इतिहास रचने पर फोकस कर लिया है. पोंटिंग ने कहा, 'मैं वास्तव में निराश था... लेकिन उसने इसे काफी अच्छी तरह से स्वीकार कर लिया है और आगे बढ़ गया है. उसकी आंखों में वो भूख है कि हर बार जब वो हमारे लिए खेलता है तो अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है, मैच जिताना चाहता है और एक बेहतरीन लीडर और कप्तान बनना चाहता है.'

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर ने शुभमन गिल को दिया इंग्लैंड में जीत का मंत्र, इस खिलाड़ी को बताया X फैक्टर

अय्यर का बल्ला पिछले कुछ समय से आग उगल रहा है. हाल ही में भारत में घरेलू क्रिकेट (फर्स्ट-क्लास क्रिकेट) में भी उन्होंने लाल गेंद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. पोंटिंग को उम्मीद थी कि इस फॉर्म के आधार पर अय्यर को टेस्ट टीम में मौका मिल जाएगा. लेकिन उन्हें टीम में नहीं चुना गया.

Advertisement

क्या बोले रिकी पोंटिंग

पोंटिंग ने कहा, 'कुछ और खिलाड़ियों का चयन भी अच्छे घरेलू क्रिकेट और आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर हुआ है और श्रेयस ने भी वही सबकुछ किया है जो उन अन्य खिलाड़ियों ने किया. इसलिए मुझे निराशा हुई कि उसे नहीं चुना गया क्योंकि मुझे लगा था कि उसका चयन होगा. लेकिन नहीं हुआ और मुझे लगता है कि यह उसे और भी भूखा बना देगा.

यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer, IPL 2025: श्रेयस अय्यर एक अकेला सब पर भारी, सितारों में गिनती नहीं... पर काम सितारों से आगे

बता दें कि पोंटिंग और अय्यर का रिश्ता नया नहीं है. दोनों पहले भी दिल्ली कैपिटल्स में साथ काम कर चुके हैं और 2019 से 2021 के बीच टीम को प्लेऑफ तक और 2020 में फाइनल तक पहुंचा चुके हैं. 

पोंटिंग ने कहा, 'मुझे उसके साथ काम करने में बहुत मजा आता है क्योंकि हम दोनों एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं. हम खेल और रणनीति के बारे में काफी चर्चा करते हैं.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement