अगले महीने 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इस दौरे के लिए टीम इंडिया ने अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. इस टीम में कई युवा चेहरों को मौका दिया गया है. आइए जानते हैं उन 4 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है और उन्हें टीम में शामिल किया गया है...
साई सुदर्शनः साई सुदर्शन के लिए आईपीएल का ये सीजन बेहद खास रहा है. उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए अबतक खेले गए 13 मैचों में 638 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है, उससे अनुमान लगाया जा रहा था कि साई का नाम टीम इंडिया में शामिल हो सकता है. यही नहीं साई सुदर्शन ने काउंटी क्रिकेट में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. अब उन्हें पहली बार टेस्ट टीम का बुलावा आया है. साई सुदर्शन के लिए इंग्लैंड टूर गेमचेंजर हो सकता है.
शार्दुल ठाकुरः शार्दुल ठाकुर ने भी इस सीजन आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसकी बदौलत उन्हें टीम में जगह मिली है. करीब 18 महीने बाद शार्दुल की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. ठाकुर ने आखिरी बार 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट खेला था. घरेलू क्रिकेट में भी शार्दुल का अच्छा प्रदर्शन रहा है. वहीं आईपीएल में लखनऊ के लिए खेलते हुए शार्दुल ने 10 मैच में 13 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें: Sarfaraz Khan, IND vs ENG: 65 का एवरेज, 16 शतक... सरफराज खान का क्या कसूर? करुण नायर की एक IPL पारी ने बिगाड़ा खेल
करुण नायर
करीब 8 साल बाद करुण नायर की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. आईपीएल में दिल्ली के लिए खेलते हुए करुण नायर ने खूब नाम कमाया है. जिसकी बदौलत उन्हें टीम में जगह दी गई है. करुण नायर के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 6 मैच खेले हैं और 374 रन बनाए हैं. जिसमें एक तिहरा शतक भी शामिल है. आखिरी टेस्ट उन्होंने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इस सीजन आईपीएल में करुण नायर ने 7 मैच में 154 रन बनाए हैं. इसमें आईपीएल के अपने पहले मैच में उन्होंने 89 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल बने भारत के नए टेस्ट कप्तान, देखें इंग्लैंड दौरे के लिए किस-किस को मिली जगह, देखें
अर्शदीप सिंहः अर्शदीप सिंह लगातार अच्छा खेल दिखा रहा हैं. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल में भी अच्छा किया है. पंजाब किंग्स के लिए 12 मैच में उन्होंने 16 विकेट चटकाए हैं. इसकी बदौलत पहली बार उन्हें टेस्ट टीम के लिए बुलावा आया है.
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
इंग्लैंड में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं
इंग्लैंड की धरती पर भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड बेहतर नहीं रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में भारत ने अबतक (1932-2022) 67 टेस्ट मैच खेले है. इस दौरान उसे सिर्फ 9 टेस्ट में जीत मिली है, जबकि 36 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. 22 मैच ड्रॉ भी रहे. एमएस धोनी (2011-2014) का कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की धरती पर सबसे खराब रिकॉर्ड रहा. उनकी कप्तानी में इंग्लिश धरती पर भारत को 9 टेस्ट मैचों में से सिर्फ एक में जीत मिली, जबकि सात में हार का सामना करना पड़ा. एक मैच ड्रॉ पर छूटा.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन