दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. बिहार चुनाव 2025 में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. 20 नवंबर 2025 को नीतीश कुमार की सरकार में दिलीप जायसवाल कैबिनेट मंत्री बने.
दिलीप जायसवाल मूल रूप से खगड़िया जिले के रहने वाले हैं. उनकी सीमांचल क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ मानी जाती है. वे पूर्णिया, अररिया और किशनगंज क्षेत्र से तीन बार के एमएलएसी हैं. जायसवाल 20 साल तक बीजेपी के कोषाध्यक्ष भी रहे हैं.
दिलीप जायसवाल कलवार जाति से ताल्लुक रखते हैं. जायसवाल ने MSC, MBA, PhD और मास्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री हासिल की है. वे सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहते हैं.
दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर तंज कसा है. उनका कहना है कि ऐसा कहा जा रहा है कि राहुल गांधी पहले भी कई बार लापता हुआ करते थे, और अब तेजस्वी यादव के संदर्भ में वही स्थिति दिखाई दे रही है.
दिलीप जायसवाल का कहना है कि राहुल गांधी को भगवान ने एक खास जिम्मेदारी दी है, जिसके तहत उन्हें कांग्रेस के नेतृत्व को संभालना है. कहा गया है कि जब तक कांग्रेस डूबेगी तब तक राहुल गांधी कांग्रेस के नेता बने रहेंगे और अपनी भूमिका निभाते रहेंगे। यह जिम्मेदारी उनके कंधों पर कांग्रेस के भविष्य को लेकर रखी गई है.
भारतीय जनता पार्टी के सभी माननीय विधायकों की विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी एल संतोष और संगठन प्रभारी श्री विनोद तावड़े ने भाग लिया. बैठक में चुनाव की पूरी प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा हुई और सभी विधायकों का परिचय कराया गया. चुनाव के दौरान आई चुनौतियों, बूथ कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन और बाहरी प्रभारीयों के सहयोग पर बातचीत हुई.
बिहार की राजनीति में ऐतिहासिक दिन रहा, जब नीतीश कुमार ने दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. लेकिन असली आकर्षण मंच पर दिखी मोदी–नीतीश की नई बॉन्डिंग रही, जिसने 2010 की पुरानी तल्खी को पीछे छोड़ने का संदेश दिया.
दिलीप जायसवाल ने पार्टी की प्रचंड जीत में अहम भूमिका निभाई है और अब उन्हें मंत्री बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के रूप में उनका मुख्य काम संगठन को मजबूत करना और पार्टी को प्रचंड बहुमत दिलाना था, जिसे उन्होंने पूरी बारीकी से निभाया. पार्टी ने युवाओं, महिलाओं, और सभी सामाजिक वर्गों को बराबर महत्व दिया है.
बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आज विधायक दल की बैठक पर जानकारी दी. उन्होनें बताया कि वरिष्ठ नेताओं ने सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उप नेता चुनने का प्रस्ताव रखा. सभी आईटी नाइन विधायक जिन्होंने चुनाव लड़ा था, उन्होंने अपना समर्थन दिया.
बिहाप BJP के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विधायक दल की बैठक और शपथ ग्रहण पर जानकारी दी है. उन्होनें बताया कि कल विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी जिसके बाद NDA के विधायक दल की बैठक होगी. इसके बाद बीस तारीख को गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा.
बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिहार में सरकार गठन पर जानकारी दी है. उन्होनें बताया कि BJP की कल दस बजे विधायक दल की बैठक होगी जिसमें अपने नेता का चयन किया जाएगा. और इसके बाद NDA द्वारा सरकार गठन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. सरकार गठन की प्रक्रिया 21 तारीख तक पूरी हो जाएगी और शपथ ग्रहण 20 तारीख के आसपास होगा.
बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री के रूप में केवल नीतीश कुमार का नाम होगा. उन्होंने बताया कि कल भाजपा विधान मंडल दल की बैठक में विधायी दल का नेता चुना जाएगा और इसके तुरंत बाद विधान मंडल की बैठक होगी जिसमें नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से नेता चुना जाएगा.
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज मैंने सुबह सुबह भगवान की पूजा की और सूर्य भगवान को जल चढ़ाया. मेरी विनती है कि बिहार में जंगल राज न आए, बल्कि कानून का राज कायम रहे.
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह कहना कि 2025 में हमारा नारा था 'फिर से नीतीश'. इसलिए इस तरह के सवाल करना सही नहीं है क्योंकि यह पूरी प्रक्रिया संविधान के नियमों के तहत होती है और हमारा समर्थन नीतीश कुमार के प्रति हमेशा मजबूत रहा है.
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एग्जिट पोल पर बात करते हुए एनडीए की वापसी का बात कही है, उन्होनें कहा जब सरकार के विरुद्ध कोई बड़ा रोष या एंटी इनकंबेंसी होती है, तो चुनाव में वोटिंग उत्सव जैसा माहौल नहीं होता और लोग भागीदारी कम करते हैं. लेकिन इस बार पूरे बिहार में ऐसा नहीं दिखा.
बिहार में कल दूसरी चरण के वोटिंग के बाद अब राजनीतिक दलो की बयानबाजी तेज हो गई है. इ सबीच बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होनें कहा महागठबंधन में कांग्रेस और राजद के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हैं, जो इस काम को और भी चुनौतीपूर्ण बना रहे हैं.
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एग्जिट पोल पर बात की है. उन्होनें कहा कि नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार सरकार ने कानून के राज को मजबूत करते हुए राज्य में विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बिहार की विकास गति को तेज करने के लिए हर संभव मदद दी है.
तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि 20 साल के शासन में बिहार गरीबी, बेरोजगारी और पलायन से नहीं उबर सका, जबकि सरकार ने राज्य को पिछाड़ दिया. तेजस्वी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि 68% पुलिस ऑब्जर्वर और 208 सुरक्षा कंपनियां बीजेपी शासित राज्यों से हैं.
बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव के आरोपों पर तीखा पलटवार किया. जायसवाल ने कहा, 'इनको हार का डर अब सताना शुरू कर दिया है और ये पहले से ही हार कबूल कर रहे हैं'. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए मुख्यमंत्री आवास से अधिकारियों को फोन किया जा रहा है और जीविका दीदियों को रिश्वत दी जा रही है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के प्रचार में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है, जहां एनडीए और महागठबंधन एक दूसरे पर लगातार हमलावर है. राहुल गांधी के प्रधानमंत्री मोदी पर बयान का जवाब देते हुए बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि 'राहुल गांधी का जो बॉडी लैंग्वेज और बोलने का तरीका है ऐसा नहीं लगा वो डिप्रेशन में है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुजफ्फरपुर रैली से पहले, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. जायसवाल ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने लोक आस्था के महापर्व छठ को 'नौटंकी' कहकर करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. दिलीप जायसवाल ने कहा, 'जीस तरह से उन्होंने कल लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व को नौटंगी करार दिया...राहुल गांधी शुरू से हिंदी हिंदू सनातन देवी देवताओं का अपमान करते हैं.'
बिहार विधानसभा चुनाव रोजगार के मुद्दे पर सिमटता जा रहा है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि सत्ता में आएंगे तो हर परिवार को सरकारी नौकरी देंगे तो जवाब में बीजेपी ने कहा कि हर परिवार को सरकारी नौकरी संभव नहीं है, लेकिन एक करोड़ रोजगार जरूर देंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच पटना में आजतक पंचायत में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम (एनडीए) पांडवों की तरह एकजुट हैं और महागठबंधन में सिर फुटवव्ल चल रहा है.
पंचायत आजतक बिहार कार्यक्रम में बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव और महागठबंधन पर तीखा हमला बोला. जायसवाल ने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा, 'अगर हिम्मत है तो विकास पर आकर बहस करो'. उन्होंने तेजस्वी यादव के हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देने के वादे को पूरी तरह से अव्यावहारिक बताया और दावा किया कि इसके लिए राज्य के कुल बजट से कई गुना ज्यादा रकम की जरूरत होगी, जो कि असंभव है.