scorecardresearch
 
Advertisement

दिलीप जायसवाल

दिलीप जायसवाल

दिलीप जायसवाल

दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. बिहार चुनाव 2025 में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. 20 नवंबर 2025 को नीतीश कुमार की सरकार में दिलीप जायसवाल कैबिनेट मंत्री बने.

दिलीप जायसवाल मूल रूप से खगड़िया जिले के रहने वाले हैं. उनकी सीमांचल क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ मानी जाती है. वे पूर्णिया, अररिया और किशनगंज क्षेत्र से तीन बार के एमएलएसी हैं. जायसवाल 20 साल तक बीजेपी के कोषाध्यक्ष भी रहे हैं.

दिलीप जायसवाल कलवार जाति से ताल्लुक रखते हैं. जायसवाल ने MSC, MBA, PhD और मास्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री हासिल की है. वे सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहते हैं.   

और पढ़ें

दिलीप जायसवाल न्यूज़

  • विधायक दल की बैठक पर क्या बोले दिलीप जायसवाल?

    भारतीय जनता पार्टी के सभी माननीय विधायकों की विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी एल संतोष और संगठन प्रभारी श्री विनोद तावड़े ने भाग लिया. बैठक में चुनाव की पूरी प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा हुई और सभी विधायकों का परिचय कराया गया. चुनाव के दौरान आई चुनौतियों, बूथ कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन और बाहरी प्रभारीयों के सहयोग पर बातचीत हुई.

  • PM मोदी दिलवा जीतेलें गमछा हिलाई के... सीएम नीतीश संग दिखी खास 'बॉन्डिंग'

    बिहार की राजनीति में ऐतिहासिक दिन रहा, जब नीतीश कुमार ने दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. लेकिन असली आकर्षण मंच पर दिखी मोदी–नीतीश की नई बॉन्डिंग रही, जिसने 2010 की पुरानी तल्खी को पीछे छोड़ने का संदेश दिया.

  • बिहार में मंत्री पद पर क्या बोले दिलीप जायसवाल?

    दिलीप जायसवाल ने पार्टी की प्रचंड जीत में अहम भूमिका निभाई है और अब उन्हें मंत्री बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के रूप में उनका मुख्य काम संगठन को मजबूत करना और पार्टी को प्रचंड बहुमत दिलाना था, जिसे उन्होंने पूरी बारीकी से निभाया. पार्टी ने युवाओं, महिलाओं, और सभी सामाजिक वर्गों को बराबर महत्व दिया है.

  • विधायक दल की बैठक पर क्या बोले बिहार BJP चीफ?

    बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आज विधायक दल की बैठक पर जानकारी दी. उन्होनें बताया कि वरिष्ठ नेताओं ने सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उप नेता चुनने का प्रस्ताव रखा. सभी आईटी नाइन विधायक जिन्होंने चुनाव लड़ा था, उन्होंने अपना समर्थन दिया.

  • बिहार BJP अध्यक्ष ने बताया कब होगा नीतीश का शपथग्रहण समारोह

    बिहाप BJP के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विधायक दल की बैठक और शपथ ग्रहण पर जानकारी दी है. उन्होनें बताया कि कल विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी जिसके बाद NDA के विधायक दल की बैठक होगी. इसके बाद बीस तारीख को गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा.

  • बिहार में सरकार गठन पर क्या बोले BJP अध्यक्ष?

    बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिहार में सरकार गठन पर जानकारी दी है. उन्होनें बताया कि BJP की कल दस बजे विधायक दल की बैठक होगी जिसमें अपने नेता का चयन किया जाएगा. और इसके बाद NDA द्वारा सरकार गठन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. सरकार गठन की प्रक्रिया 21 तारीख तक पूरी हो जाएगी और शपथ ग्रहण 20 तारीख के आसपास होगा.

  • 'नीतीश कुमार ही होंगे CM', बिहार BJP अध्यक्ष ने किया साफ

    बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री के रूप में केवल नीतीश कुमार का नाम होगा. उन्होंने बताया कि कल भाजपा विधान मंडल दल की बैठक में विधायी दल का नेता चुना जाएगा और इसके तुरंत बाद विधान मंडल की बैठक होगी जिसमें नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से नेता चुना जाएगा.

  • 'बिहार में कानून का राज बनाए रखने की प्रार्थना', बोले दिलीप जायसवाल

    बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज मैंने सुबह सुबह भगवान की पूजा की और सूर्य भगवान को जल चढ़ाया. मेरी विनती है कि बिहार में जंगल राज न आए, बल्कि कानून का राज कायम रहे.

  • रुझानों पर बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल क्या बोले?

    बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह कहना कि 2025 में हमारा नारा था 'फिर से नीतीश'. इसलिए इस तरह के सवाल करना सही नहीं है क्योंकि यह पूरी प्रक्रिया संविधान के नियमों के तहत होती है और हमारा समर्थन नीतीश कुमार के प्रति हमेशा मजबूत रहा है.

  • एंटी इंकम्बेंसी पर क्या बोले BJP अध्यक्ष जायसवाल?

    बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एग्जिट पोल पर बात करते हुए एनडीए की वापसी का बात कही है, उन्होनें कहा जब सरकार के विरुद्ध कोई बड़ा रोष या एंटी इनकंबेंसी होती है, तो चुनाव में वोटिंग उत्सव जैसा माहौल नहीं होता और लोग भागीदारी कम करते हैं. लेकिन इस बार पूरे बिहार में ऐसा नहीं दिखा.

  • बिहार BJP अध्यक्ष जायसवाल ने महागठबंधन को घेरा

    बिहार में कल दूसरी चरण के वोटिंग के बाद अब राजनीतिक दलो की बयानबाजी तेज हो गई है. इ सबीच बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होनें कहा महागठबंधन में कांग्रेस और राजद के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हैं, जो इस काम को और भी चुनौतीपूर्ण बना रहे हैं.

  • बिहार एग्जिट पोल पर क्या बोले BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल

    बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एग्जिट पोल पर बात की है. उन्होनें कहा कि नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार सरकार ने कानून के राज को मजबूत करते हुए राज्य में विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बिहार की विकास गति को तेज करने के लिए हर संभव मदद दी है.

  • 'जनता ही जब बीजेपी शासित राज्य चाहती है तो हमारा क्या दोष...', तेजस्वी के आरोपों पर बोले दिलीप जायसवाल

    तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि 20 साल के शासन में बिहार गरीबी, बेरोजगारी और पलायन से नहीं उबर सका, जबकि सरकार ने राज्य को पिछाड़ दिया. तेजस्वी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि 68% पुलिस ऑब्जर्वर और 208 सुरक्षा कंपनियां बीजेपी शासित राज्यों से हैं.

  • 'इन्हें हार का डर...', तेजस्वी के आरोपों पर बिहार BJP अध्यक्ष का पलटवार

    बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव के आरोपों पर तीखा पलटवार किया. जायसवाल ने कहा, 'इनको हार का डर अब सताना शुरू कर दिया है और ये पहले से ही हार कबूल कर रहे हैं'. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए मुख्यमंत्री आवास से अधिकारियों को फोन किया जा रहा है और जीविका दीदियों को रिश्वत दी जा रही है.

  • 'राहुल गांधी डिप्रेशन में हैं...', BJP नेता दिलीप जायसवाल हमलावर

    बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के प्रचार में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है, जहां एनडीए और महागठबंधन एक दूसरे पर लगातार हमलावर है. राहुल गांधी के प्रधानमंत्री मोदी पर बयान का जवाब देते हुए बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि 'राहुल गांधी का जो बॉडी लैंग्वेज और बोलने का तरीका है ऐसा नहीं लगा वो डिप्रेशन में है.'

  • राहुल की 'नौटंकी' वाली टिप्पणी पर BJP का हमला, देखें क्या बोले दिलीप जायसवाल?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुजफ्फरपुर रैली से पहले, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. जायसवाल ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने लोक आस्था के महापर्व छठ को 'नौटंकी' कहकर करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. दिलीप जायसवाल ने कहा, 'जीस तरह से उन्होंने कल लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व को नौटंगी करार दिया...राहुल गांधी शुरू से हिंदी हिंदू सनातन देवी देवताओं का अपमान करते हैं.'

  • तेजस्वी की जॉब गारंटी के सवाल पर हंसने लगे बीजेपी नेता, फिर समझाया क्यों नहीं है ये संभव

    बिहार विधानसभा चुनाव रोजगार के मुद्दे पर सिमटता जा रहा है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि सत्ता में आएंगे तो हर परिवार को सरकारी नौकरी देंगे तो जवाब में बीजेपी ने कहा कि हर परिवार को सरकारी नौकरी संभव नहीं है, लेकिन एक करोड़ रोजगार जरूर देंगे.

  • 'हम पांच पांडव, महागठबंधन में चल रहा असली सिर फुटव्वल', टिकटों की मारामारी पर बोले बिहार बीजेपी चीफ दिलीप जायसवाल

    बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच पटना में आजतक पंचायत में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम (एनडीए) पांडवों की तरह एकजुट हैं और महागठबंधन में सिर फुटवव्ल चल रहा है.

  • 'हिम्मत है तो...', 'पंचायत आजतक बिहार' में दिलीप जायसवाल का महागठबंधन को चैलेंज

    पंचायत आजतक बिहार कार्यक्रम में बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव और महागठबंधन पर तीखा हमला बोला. जायसवाल ने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा, 'अगर हिम्मत है तो विकास पर आकर बहस करो'. उन्होंने तेजस्वी यादव के हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देने के वादे को पूरी तरह से अव्यावहारिक बताया और दावा किया कि इसके लिए राज्य के कुल बजट से कई गुना ज्यादा रकम की जरूरत होगी, जो कि असंभव है.

  • मैथिली ठाकुर के हाथ से बेनीपट्टी तो गई, अलीनगर में कितनी उम्‍मीद

    मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल तो हो गईं, लेकिन उनकी पसंदीदा बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने मौजूदा विधायक विनोद नारायण झा पर भी भरोसा जताया है, ऐसे में अब मैथिली ठाकुर के लिए अलीनगर सीट बचती है - वैसे बीजेपी कार्यकर्ता तो इस पैराशूट एंट्री का विरोध ही कर रहे हैं.

  • 'NDA गठबंधन पांच पांडवों की तरह चुनाव लड़ेगा'

    NDA गठबंधन ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी हैय. ह गठबंधन पाँच पांडवों की तरह मजबूत एकता के साथ चुनाव मैदान में उतरेगा.

Advertisement
Advertisement